रिश्वत के लिए नौ माह तक रोका आवास योजना का लाभ

नरकटियागंज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से आवास के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:37 AM (IST)
रिश्वत के लिए नौ माह तक रोका आवास योजना का लाभ
रिश्वत के लिए नौ माह तक रोका आवास योजना का लाभ

बेतिया। नरकटियागंज में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से आवास के नाम पर रिश्वतखोरी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। लाभुकों से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर किसी न किसी प्रकार से राशि उगाही कर लेने का मामला नहीं थम रहा है। ऐसा चमुआ पंचायत के लंगड़ा गांव में लाभुक से रिश्वत मांगने का एक मामला सामने आया है। प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी बीडीओ आरिफ अहसन के जांच में लाभुक से आवास सहायक द्वारा रुपये की मांग करने का यह मामला खुलासा हुआ है। बुधवार को चमुआ पंचायत के लंगड़ा गांव वार्ड संख्या 8 एवं 9 में प्रभारी बीडीओ ने पीएम आवास योजना का बारिकी से जांच किया। इस दौरान लाभुक से पूछताछ के क्रम में पंचायत के पूर्व आवास सहायक द्वारा 20 हजार रुपये की मांग करने की बात सामने आई। जिसे अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। प्रभारी बीडीओ आरिफ अहसन ने बताया कि जांच के दौरान आवास सहायक कुमार सानू द्वारा लाभुक से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने की बात सामने आई है। हालांकि लाभुक ने रिश्वत की राशि नहीं दी तो आवास सहायक द्वारा उसे नौ माह बाद तक योजना के दूसरी किस्त की राशि का लाभ नहीं पहुंचाया गया। इस मामले में आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछा गया है। प्रभारी बीडीओ आरिफ अहसन ने यह भी बताया कि चमुआ पंचायत के लंगड़ा गांव में ही एक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य भी हो रहा है। जिसमें कार्य की गुणवत्ता पर संदेह है। मामले में सर्वशिक्षा अभियान के कनीय अभियंता को तलब किया गया है।

chat bot
आपका साथी