नरकटियागंज से पटना के लिए फिर से चलेगी डेमू

समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने यात्रियों के कष्ट को देखते हुए डेमू सवारी गाड़ी संख्या 75237-38 अप एवं डाउन को नरकटियागंज तक विस्तारित कर परिचालित कराने का आश्वासन दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:29 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:29 AM (IST)
नरकटियागंज से पटना के लिए फिर से चलेगी डेमू
नरकटियागंज से पटना के लिए फिर से चलेगी डेमू

बेतिया। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक आरके जैन ने यात्रियों के कष्ट को देखते हुए डेमू सवारी गाड़ी संख्या 75237-38 अप एवं डाउन को नरकटियागंज तक विस्तारित कर परिचालित कराने का आश्वासन दिया है। डीआरएम ने बताया है कि नरकटियागंज से पाटलीपुत्र तक सुबह तीन बजे जो ट्रेन चलती थी, उसे पुन: नरकटियागंज से शुरू कराया जाएगा। ताकि यात्रियों को राजधानी पटना से जुड़ने में सहूलियत हो। यहां बता दें कि वर्ष 2017 के अगस्त में आई प्रलयंकारी बाढ़ के बाद से नरकटियागंज से पाटलीपुत्रा के बीच चलने वाली डेमू सवारी गाड़ी का परिचालन बंद कर दिया गया। तब से यह ट्रेन मेहसी से पाटलीपुत्रा के बीच परिचालित होती है। इसके विस्तार को लेकर डीआरएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि डेमू ट्रेन के बंद हो जाने से नरकटियागंज से पटना जाने के लिए यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। अब पटना जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस को छोड़कर यात्रियों के लिए सुबह में एक भी सवारी गाड़ी नहीं है। इससे यात्रियों को बस अथवा दूसरी एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों अदल बदलकर से जाना पड़ता है। डीआरएम के आश्वासन के बाद लोगों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है कि अब पहले की तरह पटना जाने के लिए उन्हें इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

----------------------------------------

chat bot
आपका साथी