एक लाख 19 हजार रुपये की कटी एनआर रसीद

बगहा । पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में नाजिर रसीद काटने का कार्य बीते सोमवार से ही आरंभ कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:21 PM (IST)
एक लाख 19 हजार रुपये की कटी एनआर रसीद
एक लाख 19 हजार रुपये की कटी एनआर रसीद

बगहा । पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में नाजिर रसीद काटने का कार्य बीते सोमवार से ही आरंभ कर दिया गया है। जिसके लिए चार काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों पर विभिन्न पदों के प्रत्याशी अपने पद व कोटि के अनुसार राशि का भुगतान कर रसीद को प्राप्त कर रहे हैं। जिसको लेकर पहले दिन सोमवार को हीं भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि दूसरे दिन मंगलवार को भी यह कार्य हुआ। उम्मीदवार व उनके समर्थकों की भीड़ भी जुटी। पर, ऐन वक्त पर बारिश के कारण भीड़ छंट गई। जिससे सभी खिड़की पर इक्के दुक्के लोग हीं दिखाई दिएं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा ने बताया कि पहले दिन ही विभिन्न पदों के लिए एक लाख 19 हजार रुपये की राशि एनआर रसीद के रूप में प्राप्त हुई है। हालांकि अभी मंगलवार का आंकड़ा नहीं मिल सका है। बताया कि यह प्रक्रिया नामांकन के एक दिन पहले तक जारी रहेगी। बता दें कि प्रखंड परिसर में चार में से एक काउंटर मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए बनाई गई है। वहीं एक काउंटर पर ग्राम कचहरी पंच के लिए नाजिर रसीद प्राप्त किया जा सकता है। जबकि दो खिड़की पर पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए रसीद काटने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव प्रखंड में छठे चरण में तीन नवंबर को निर्धारित है। जिसके लिए नामांकन आगामी पांच अक्टूबर से आरंभ होगा। वहीं इसको लेकर सभी तरह की प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। वहीं पंचायतों में भी उम्मीदवार दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी