गोदाम से घटिया चावल की आपूर्ति के खिलाफ डीलरों ने खोला मोर्चा

बेतिया । कोरोना काल में उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:13 PM (IST)
गोदाम से घटिया चावल की आपूर्ति के खिलाफ डीलरों ने खोला मोर्चा
गोदाम से घटिया चावल की आपूर्ति के खिलाफ डीलरों ने खोला मोर्चा

बेतिया । कोरोना काल में उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई। लेकिन एसएफसी गोदाम की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा। गोदाम से घटिया चावल की आपूर्ति की जा रही है। इसके विरोध में डीलरों ने जब आवाज उठाई है तो उन्हें धमकी मिलने लगी है। गोदाम से सड़ा हुआ चावल की आपूर्ति करने को लेकर विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। बावजूद यहां कोई सुधार नही हुआ। इधर, ज्रुलाई महीने का नियमित मासिक समेत केन्द्र सरकार के फ्री में वितरण होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न आपूर्ति में गडबड़ी सामने आई है। कठियामठिया के जनवितरण दुकानदार महम्मद सैफी को 68.56 क्विटल चावल की आपूर्ति की गई थी। चावल अनलोड़ हुआ तो सड़ा हुआ था। दुकानदार ने लेने से इंकार कर शनिवार को वापस कर दिया। सुगहाभवानीपुर के दुकानदार नन्दू प्रसाद खाद्यान्न के लिए चार दिनों से गोदाम का दौड़ लगा रहे थे। इन्हें पिछली बार 366 बोरा चावल मिला था। इस बार 210 बोरा परमल चावल की आपूर्ति की जा चुकी है। बाकी करीब 160 बोरा चावल के लिए शनिवार को गोदाम पर पहुंचे थे। उन्हें खराब चावल दिया जा रहा था। जो खाने लायक नही था। इसे देख चावल लेने से इंकार कर दिए। आरोप है कि गोदाम प्रबंधक अरविद कुमार ठाकुर ने इसे ही देने पर अड़े हैं। सांसद के खाद्य आपूर्ति प्रतिनिधि मधुसूदन पटेल व सुगहाभवानीपुर के करीमन पटेल ने इसकी शिकायत ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से किया है। वही जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूति पदाधिकारी सुशील प्रताप सिंह को शिकायत की गई। एसएफसी गोदाम प्रबंधक अरविद कुमार ठाकुर ने कहा कि नन्दू प्रसाद को 105 क्विटल गेँहू की आपूर्ति की जा चुकी है। वह परमल चावल की मांग कर रहे थे। जबकि चावल बढिया है। डीलरों के साथ दु‌र्व्यवहार करने का आरोप गलत है।

chat bot
आपका साथी