बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, टीके समाप्त हो जाने से टीकाकरण ठप

बगहा। एक बार फिर से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 12:23 AM (IST)
बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, टीके समाप्त हो जाने से टीकाकरण ठप
बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमण, टीके समाप्त हो जाने से टीकाकरण ठप

बगहा। एक बार फिर से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग व मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस बीच सरकार ने टीकाकरण की गति को बढ़ाने पर भी बल दिया है। लेकिन, बुधवार से बगहा अनुमंडल के सभी सातों प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्य ठप हो गया। वजह टीके समाप्त हो गए हैं। टीकाकरण ठप हो जाने के बाद लोगों में भय का आलम है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में टीके उपलब्ध हो जाएंगे। लेकिन, टीकों की अनुपलब्धतता के कारण अभियान पर ग्रहण लगने से सवाल खड़े हो रहे हैं। बुधवार को शहरी पीएचसी, पीएचसी हरनाटांड़, बगहा एक पीएचसी, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहां, भितहां व रामनगर में भी टीकाकरण नहीं हुआ। जिसके कारण लोग निराश होकर वापस लौटे। दूसरी ओर, बगहा दो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति को डिमांड भेजा जा चुका है। टीके उपलब्ध होते ही अभियान दोबारा पटरी पर लौट आएगा। डॉ. नीरज ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, शत प्रतिशत टीकाकरण होने तक स्वास्थ्यकर्मी दिन-रात काम करेंगे। इंसेट :-

बगहा एक में लौटे कई लोग

बुधवार को दर्जनों लोग कोविड से बचाव के लिए टीका लेने बगहा एक पीएचसी पहुंचे। एपीएचसी में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। लेकिन, स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि टीका उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण टीकाकरण नहीं होगा। गर्मी में कई किलोमीटर से चलकर पहुंचे लोग निराश अपने अपने घर वापस लौट गए। पीएचसी प्रभारी डॉ. एसएन. महतो ने बताया कि टीका उपलब्ध नहीं है। जिला को भी पूर्व में सूचित किया जा चुका है। जिला से बताया गया है कि वहां भी टीका उपलब्ध नहीं है। टीका उपलब्ध होते ही दोबारा टीकाकरण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी में कोविड-19 की जांच लगातार जारी है।

chat bot
आपका साथी