चनपटिया स्टार्टअप जोन को आधार मानकर क्रेडिट पॉलिसी बनाएंगे बैंक

बेतिया। अब तक राज्य सरकार ने चनपटिया स्टार्टअप जोन को विभिन्न जिलों के लिए मॉडल बनाया था। सभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:57 PM (IST)
चनपटिया स्टार्टअप जोन को आधार मानकर क्रेडिट पॉलिसी बनाएंगे बैंक
चनपटिया स्टार्टअप जोन को आधार मानकर क्रेडिट पॉलिसी बनाएंगे बैंक

बेतिया। अब तक राज्य सरकार ने चनपटिया स्टार्टअप जोन को विभिन्न जिलों के लिए मॉडल बनाया था। सभी जिला उद्योग महाप्रबंधकों को बारी-बारी से विजिट भी कराया गया ताकि इस मॉडल को आधार मानकर अपने-अपने जिलों में ऐसा उद्यम स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार दे सकें। इसके अनुसार अन्य जिलों में भी पहल शुरू की गई। अब सूबे में कार्यरत विभिन्न बँकों के उच्चाधिकारियों को चनपटिया स्टार्टअप जोन का भ्रमण करने को कहा गया है। यह बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित राज्य सतरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में कही है। ऑन लाइन बैठक से जुड़े जिले के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने इसकी जानकारी दी है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी बँकों को यहां के उद्यमियों को दिए गए ऋण, विभिन्न यूनिटों मे हो रहे उत्पादन एवं कार्यशीलता को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट पॉलिसी में कुछ छूट देने की बात कही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब बैंकों के अधिकारी भी यहां आकर विजिट करेंगे।

-----------------------------

चनपटिया स्टार्टअप जोन में अब तक 740 करोड़ का हो चुका है कारोबार

चनपटिया स्टार्टअप जोन में तेजी से कारेाबार बढ़ रहा है। कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन में भी यहां मंदी नहीं आई। मास्क, सैनिटरी पैड, विटर जैकेट आदि का निर्माण होते रहे। मास्क के निर्माण में यहां के उद्यमियों 25 लाख मास्क की आपूर्ति का ऑर्डर मिला। ऐसे में अब तक 740 करोड़ का कारोबार हो चुका है। और 7 सौ से अधिक श्रमिक यहां काम कर रहे हैं। यहां से विभिन्न उत्पादों को राज्य, देश व देश के बाहर भी भेजने की तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी