बेतिया में शहर के खतरनाक छठ घाटों की होगी बैरिकेडिंग

छठ पूजा को लेकर शहर के आधा दर्जन छठ घाटों को पर छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिग की जाएगी। तालाबों की गहराई को ध्यान में रखते हुए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:52 PM (IST)
बेतिया में शहर के खतरनाक छठ घाटों की होगी बैरिकेडिंग
बेतिया में शहर के खतरनाक छठ घाटों की होगी बैरिकेडिंग

बेतिया । छठ पूजा को लेकर शहर के आधा दर्जन छठ घाटों को पर छठ व्रतियों की सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिग की जाएगी। तालाबों की गहराई को ध्यान में रखते हुए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी सह नगर निगम के प्रशासक कुंदन कुमार ने गुरुवार को शहर के सागर पोखरा, उतरवारी पोखरा, संत घाट पोखरा सहित आधा दर्जन पोखरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम विनोद कुमार व नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद को कई निर्देश दिए। उन्होंने तालाबों की साफ-सफाई कराने के साथ -साथ सभी खतरनाक घाटों पर नाविकों की तैनाती कराने को कहा। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र के ग्रामीणों घाटों पर भी साफ -सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का ख्याल रखते हुए इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छठ अति महत्वपूर्ण पर्व है, इस दौरान छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। मौके पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद आदि मौजूद रहे। नपं के छठ घाटों पर दंडाधिकारी की होगी तैनाती चनपटिया : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक हुई ।कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने छठ पूजा समिति व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ईओ बसंत कुमार द्वारा बताया गया कि इस वर्ष छठ महापर्व 10 एवं 11 नवंबर को मनाया जाना है। छठ महापर्व को सुरक्षित कराने के लिए छठ घाट के रूप में उपयोग होने वाली नदी, तालाबों एवं अन्य जलाशयों तथा घाटों की पर्याप्त सफाई अविलंब कराने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने छठ पूजा समितियों को जलाशयों में सुरक्षित जल स्तर तक घेराबन्दी, सभी छठ घाटों पर बल्ले से मजबूत बैरिकेडिग करने को कहा। वही घाटों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति भी रहेगी। छठ घाटों पर पर्याप्त रौशनी, शुद्ध पेयजल, चलंत शौचालय की व्यवस्था, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने हेतु टेंटनुमा घेरा, उद्घोषणा कक्ष की व्यवस्था तथा एसडीआरएफ आदि की व्यवस्था भी रहेगी। थानाध्यक्ष ने घाटों के निकट एवं आवागमन के मार्गों पर पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगाने आदि का निर्देश भी दिया। इस दौरान बैठक में चन्द्रमोहन प्रसाद, जेई मनीष कुमार, ब्रांड एम्बेसडर नेहा कुमारी, अंशु बिहारी, रवि चौधरी, शैलेन्द्र किशोर सुमन, महफूज राजा, कृष्णा पासवान, कपिलदेव कुमार, उपदेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, कृष्णा जायसवाल, युगल सामरी, कृष्णा पासवान, बिजेंद्र दुबे, अभिषेक मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी