टूटा पुल जानलेवा, पोल बना सहारा

बेतिया। गौनाहा के पचरुखिया चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर दो सप्ताह पूर्व बालू लदे एक ट्रक के चढ़ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 01:36 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 01:36 AM (IST)
टूटा पुल जानलेवा, पोल बना सहारा
टूटा पुल जानलेवा, पोल बना सहारा

बेतिया। गौनाहा के पचरुखिया चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर दो सप्ताह पूर्व बालू लदे एक ट्रक के चढ़ने की वजह ध्वस्त पुल अब खतरनाक बन गया है। जो कभी भी किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। यहीं नहीं पुल पर वाहनों का आवागमन भी अवरूद्ध हो चुका है। जिससे मैहनौल, लक्षनौता, मटियरिया, डरौल सहित दर्जनों गांवों का आपसी संपर्क भंग हो गया है। जबकि, बाइक सवार जान हथेली पर रख कर पुलिया के ऊपर रखे बिजली के पोल के सहारे पुल पार कर रहे हैं। इनमें कई बाइक सवार बाइक सहित पुल के नीचे गिर चुके हैं। लक्षनौता पंचायत के सरपंच शौकत अली का कहना है कि लगभग दो सप्ताह पूर्व एक बालू लदा ट्रक पुल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह चालक और सह चालक की जान बची। तब से प्रशासन की ओर से इस पुल को उपेक्षित छोड़ दिया गया है। इससे आमजनों सहित राहगीरों को पुल पार करने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। वहीं चार पहिया वाहनों का तो पूरी तरह से आवागमन बंद हो चुका है। इसको लेकर ग्रामीण तबरेज आलम, मोहम्द मुजाहिर, अल्ताफ आलम, सियाम आलम, अंशु ़खातून आदि में काफी आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने और आवागमन ठप होने के बाद अभी तक किसी अधिकारी और जन प्रतिनिधि ने पुल मरम्मति की दिशा में पहल नहीं की। अगर यहीं हाल रहा तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी