वन अधिकारियों के खिलाफ गोलबंद हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मी

बगहा । पिछले चार माह से बकाया मानदेय भुगतान व मदनपुर वन क्षेत्र के अधिकारी के व्यवहार से नाराज चल रहे टाइगर टेकर व गश्ती दल के दैनिकभोगी कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:37 PM (IST)
वन अधिकारियों के खिलाफ गोलबंद हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मी
वन अधिकारियों के खिलाफ गोलबंद हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मी

बगहा । पिछले चार माह से बकाया मानदेय भुगतान व मदनपुर वन क्षेत्र के अधिकारी के व्यवहार से नाराज चल रहे टाइगर टेकर व गश्ती दल के दैनिकभोगी कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। वन विभाग संविदा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मेघनाथ चौधरी ने बताया कि वन प्रमंडल दो के सभी वन क्षेत्र के दैनिकभोगी कर्मचारियों के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार व लंबे समय से वेतन बकाया को लेकर सभी कर्मचारी जंगल व अन्य जगहों से रूटीन वर्क से खुद को अलग कर लिया है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को लिखित सूचना भी दे दी गई है कि अगर इस बीच जंगल के अंदर किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी जवाबदेही उनकी नहीं होगी। कर्मचारी संघ के सचिव संजीव कुमार के द्वारा अधिकारियों को भेजे गए आवेदन में बताया गया है कि वन क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर तैनात साथियों को बिना किसी जांच के ही कार्य से मुक्त कर दिया जा रहा है। जबकि नियम है कि अगर किसी साथी पर किसी प्रकार का आरोप लगता है तो उसकी जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाए। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। संघ के उपाध्यक्ष ने बताया कि मदनपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी के द्वारा कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने के बाद भी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उधर, वनकर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद शुक्रवार को सीएफ एसके राय ने विभिन्न वन क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रामपुर चेक पोस्ट की जांच की और मौके पर तैनात वनरक्षी को हिदायत दी कि वर्दी में रहकर ड्यूटी करनी है।

chat bot
आपका साथी