संध्या गुप्ता हत्या मामले में फरार भाई सहित चार गिरफ्तार

बगहा। धनहा के घघवा निवासी संख्या गुप्ता हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी भाई विरेन्द्र गु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:16 PM (IST)
संध्या गुप्ता हत्या मामले में फरार भाई सहित चार गिरफ्तार
संध्या गुप्ता हत्या मामले में फरार भाई सहित चार गिरफ्तार

बगहा। धनहा के घघवा निवासी संख्या गुप्ता हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी भाई विरेन्द्र गुप्ता सहित चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों ने संध्या गुप्ता हत्या मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। बताया कि मामले में उसके भाई विरेन्द्र गुप्ता व अन्य अभियुक्तों की संलिप्ता उजागर होने के बाद सभी फरार चल रहे थे। धनहा थाने की पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। साथ ही उसके स्वजनों पर भी दबाव बना रही थी। पुलिस से परेशान विरेन्द्र गुप्ता बगहा में शरण ले रखा था कि था जैसे ही मौका मिलेगा कोर्ट में आत्म समर्पण कर लेंगे। इसकी भनक धनहा पुलिस को लगी और कई जगहों पर छापेमारी की गई। उसी क्रम में विरेन्द्र गुप्ता को स्टेशन चौके के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद धुपन मद्देशिया, काबिल हुसैन व विरेन्द्र गुप्ता निवासी तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर,उप्र को उनके घर पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। क्या था मामला

बीते 28 मई को धनहा थाने के घघवा रपही गांव से संध्या गुप्ता के अपहरण की प्राथमिकी उसकी भाभी प्रीति गुप्ता के द्वारा धनहा थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप लगा था कि उसकी ननद का अपहरण बंदूक के बल कर पांच लोगों के द्वारा कर लिया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी कि जानकारी मिली कि संध्या गुप्ता की लाश यूपी के कुशीनगर के एक जगह पर फेंकी गई है। जांच में पता चला कि संध्या का अपहरण स्वजनों के द्वारा करने के बाद उसकी हत्या कर लाश को यूपी की सीमा में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मृतका की भाभी प्रीति गुप्ता व उसके चचेरे देवर अभय गुप्ता उर्फ धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया था तो हत्या की गुत्थी खुल गई। उसके बाद पुलिस ने प्रीति गुप्ता व धीरज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया था। जबकि अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी