कोरोना की तीसरी लहर के लिए मेडिकल कॉलेज में बन रहा पीकू और नीकू वार्ड

बेतिया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गवर्नमेंट मे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:31 PM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर के लिए मेडिकल कॉलेज में बन रहा पीकू और नीकू वार्ड
कोरोना की तीसरी लहर के लिए मेडिकल कॉलेज में बन रहा पीकू और नीकू वार्ड

बेतिया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू एवं वार्ड बनाया जा रहा है। उसका नाम दिया गया है पीकू और नीकू । पीकू यानि पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट और नीकू यानि नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट।पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट यानि पीकू 30 बेड का जबकि नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट यानि नीकू 6 बेड का होगा। यानि कुल 36 बेड का आईसीयू जबकि 30 बेड का अलग से पीडियाट्रिक वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट में बड़े, नियो नेटल इंटेसिव केयर यूनिट में नवजात शिशुओं को रखकर इलाज करने की व्यवस्था होगी। पीकू वार्ड सी ब्लॉक के फोर्थ फ्लोर पर बनाया जा रहा है। 30 वर्ड का पीडियाट्रिक वार्ड थर्ड फ्लोर पर होगा।

पीकू और नीकू के संदर्भ में बताया जाता है कि यह वार्ड बच्चों का आईसीयू है। इसे तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। पीकू एवं नीकू वार्ड में बच्चों के इलाज के पुख्ता इंतजाम होंगे। वेंटीलेटर, बाईपेप, पल्स आक्सीमीटर, विशेष मास्क, आक्सीजन सप्लाई, मॉनिटर आदि की व्यवस्था होगी।

-----

इनसेट

स्थापित होंगे तीन और नए ऑक्सीजन जेनरेटिग प्लांट

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन और नए ऑक्सीजन जेनरेटिग प्लांट स्थापित होंगा। संभावित कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार यहां एक जेनरेटिग प्लांट पहले से ही संचालित है। जबकि तीन नए ऑक्सीजन जेनरेटिग प्लांट प्रस्तावित है। दो के लिए स्थल चयन का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है।

---------

इनसेट

नर्सिंग स्टाफ और आईसीयू टेक्नीशियन की पर्याप्त है संख्या

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संभावित कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर ,वार्ड सहित विभिन्न संसाधनों के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल प्रशासन के पास फिलहाल 63 वेंटिलेटर उपलब्ध है। आईसीयू टेक्नीशियन की संख्या 10 है। करीब 150 नर्सिंग स्टाफ कार्यरत है। पेडियाट्रिक विभाग में करीब 9 चिकित्सक कार्यरत है। हालांकि एनएसथीसिया की कमी की वजह से कई बार आईसीयू मैनेजमेंट प्रभावित होता है। संभावित तीसरी लहर को लेकर इन तमाम समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

--------

इनसेट बयान

सरकार एवं विभाग की ओर से तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए खास दिशा निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में पीकू एवं नीकू वार्ड की तैयारी चल रही है। यह बच्चों का आईसीयू है। 30 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड भी थर्ड फ्लोर पर बनाया गया है। नर्सिंग स्टाफ एवं आईसीयू टेक्नीशियन की संख्या लगभग पर्याप्त है।

डॉ प्रमोद कुमार तिवारी

अधीक्षक

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया

chat bot
आपका साथी