सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति देख गदगद हुए अभिभावक

बगहा नगर से सटे औसानी में सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:28 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति देख गदगद हुए अभिभावक
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति देख गदगद हुए अभिभावक

पश्चिम चंपारण। बगहा नगर से सटे औसानी में सन राइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बगहा दो बीडीओ प्रणब कुमार गिरि, निदेशक अवधकिशोर सिंह, प्राचार्य आनंद कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि बच्चे सादे कागज की तरह होते, जिन्हें शिक्षक व अभिभावक तराशते हैं। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि बच्चों को सही राह दिखाए ताकि वे भविष्य में बेहतर कर सके। प्राचार्य डा. सिंह ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की अपील की। इसके उपरांत सभी कक्षाओं के बच्चों ने बारी बारी से भाव नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति देख अभिभावक गदगद नजर आए। मंच का संचालन शिक्षक जयदीप सिंह व विनय कुमार ने किया। शिक्षक नवलकिशोर पांडेय, अभय कुमार मिश्रा व श्याम कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। दूसरी ओर टैगोर पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईओ फणीशचंद पाठक और वैद्यनाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन कयिा। अंशु, साक्षी, वर्षा, परिणिता, सबाना, राजन, ओजस्वी आदि ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। जिन्हें आगत अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम प्रसाद ने किया। प्रधान शिक्षक दीपू कुमार व अवधेश प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अभिनव आनंद, विकास कुमार शुक्ला, विकास गुप्ता, संजय कुमार, अरविद कुमार सिंह, आयुष कुमार, शालू, शिवानी, रीमा, खुशबू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी