गौनाहा में नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

बेतिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए गौनाहा प्रखंड में गुरुवार को नामांकन शुरू हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:00 PM (IST)
गौनाहा में नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़
गौनाहा में नामांकन के लिए उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

बेतिया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए गौनाहा प्रखंड में गुरुवार को नामांकन शुरू हुआ। इस दौरान अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड कार्यालय परिसर में काउंटर व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय के नेतृत्व में कर्मी मुस्तैदी से इस कार्य में जुटे रहे। खास बात यह रही कि मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन के शुरुआती दिन ही काफी भीड़ मिली। पहले दिन मुखिया पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी तरह सरपंच पद के लिए 25, पंचायत समिति सदस्य के लिए 31, वार्ड सदस्य के लिए 86 तथा पंच के लिए 46 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बीडीओ ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामांकन पत्र को उसी दिन ऑनलाइन कर मैसेज प्रत्याशियों के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। नामांकन स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। प्रखंड सभागार परिसर के विभिन्न भवनों में अलग-अलग पदों के लिए 13 काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन करने वालों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। मौके पर सीओ अमित कुमार, गौनाहा थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा, सहोदरा थाना थानाध्यक्ष संजीव कुमार उपस्थित रहे।

कीचड़ पार करना प्रत्याशियों की मजबूरी

प्रखंड मुख्यालय जाने वाली सड़क कीचड़ से लबालब रही। अभ्यर्थी कीचड़ सने पांव लेकर नामांकन के लिए आ जा रहे थे। फिर भी नामांकन में उनका उत्साह कम नहीं रहा। बता दें कि कई साल से यहां सड़क की यह हालत बनी हुई है। बारिश के बाद तो नारकीय स्थिति बन जाती है। नामांकन के लिए पहुंचने वाले लोगों की भीड़ की वजह उसकी सूरत और भी विकृत हो गई।

chat bot
आपका साथी