पंचायत निधि से बने चबूतरे को तोड़ा, ग्रामीण आक्रोशित

बगहा दो प्रखंड की खरहट त्रिभौनी पंचायत में पंचायत निधि से बने चबूतरे को कुछ मजदूरों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग खासे आक्रोशित हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 12:12 AM (IST)
पंचायत निधि से बने चबूतरे को तोड़ा, ग्रामीण आक्रोशित
पंचायत निधि से बने चबूतरे को तोड़ा, ग्रामीण आक्रोशित

बगहा । बगहा दो प्रखंड की खरहट त्रिभौनी पंचायत में पंचायत निधि से बने चबूतरे को कुछ मजदूरों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग खासे आक्रोशित हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बीडीओ व एसडीएम को दी है तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम ने बताया कि त्रिभौनी गांव के शिव मंदिर प्रांगण में एक लाख बीस हजार की लागत से दो वर्ष पहले पंचायत निधि से चबूतरे का निर्माण कराया गया था। जिसे त्रिभौनी गांव के चिउटाहां भाजपा मंडल अध्यक्ष रत्नेश पांडेय ने लोगों को उकसा कर क्षतिग्रस्त करा दिया है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि रत्नेश पांडेय को विधायक निधि से नया चबूतरा निर्माण का ठेका मिला है। राशि बचाने के नियत से पांडेय पुराने चबूतरे को तोड़कर उसी पर निर्माण कराना चाहते थे। परंतु ग्रामीणों ने काम को रोक दिया है। श्री पांडेय ने कहा कि मैं उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। मजदूरों से दूसरे जगह काम कराना था। परंतु भूलवश मजदूर उस चबूतरे को तोड़ने लगे। जानकारी मिलते ही मैं उस काम को रोक दिया। बीडीओ प्रणव गिरी ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है। जेई को जांच के लिए भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी