कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा बगहा एक प्रखंड की मतगणना

बगहा। बगहा एक प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज मतगणना शहर के कृषि बाजार परिसर में होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:03 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा बगहा एक प्रखंड की मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा बगहा एक प्रखंड की मतगणना

बगहा। बगहा एक प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज मतगणना शहर के कृषि बाजार परिसर में होगी। मतगणना कड़ी चौकसी में होगी। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होकर चुनाव परिणाम आने तक चलता रहेगा। मतगणना स्थल पर 6 हॉल में 20-20 टेबुल पर मतगणना होगा। मतगणना में 500 से ज्यादा प्रशिक्षित मतगणना कर्मियों को लगाया गया है। इवीएम मशीन व मतपेटी की मतगणना कार्य साथ-साथ चलेगा, जो नन स्टॉप चलता रहेगा। मतगणना स्थल पर जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच,वार्ड सदस्य व पंच पद के उम्मीदवारों के अलावा उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा। बाजार समिति मतगणना स्थल पर 144 लगा दिया गया है। सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए हैं। बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना स्थल बनाया गया है। चतुर्थ चरण के तहत बगहा-1 प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना 22 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इसी तरह अन्य प्रखंडों की मतगणना बाजार समिति में ही होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अब तक की सभी तैयारियां अपडेट पाया, जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संतोष प्रकट की। डीएम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बगहा-1 प्रखंड में हुए मतदान के मतगणना को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। नगर निगम के नगर आयुक्त को मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि काउंटिग के लिए निर्बाध इंटरनेट एवं बिजली की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है ताकि काउंटिग में किसी भी प्रकार का खलल नहीं उत्पन्न हो।

-----------------------------------------

--- बगहा-1 प्रखंड में मतदाता, पंचायत व प्रत्याशी

* कुल मतदाता-- 1 लाख 97 हजार 017

* कुल पुरुष मतदाता-- 1 लाख 4 हजार 746

* कुल महिला मतदाता--92 हजार 231

chat bot
आपका साथी