सात दिनों में 2067 की कोरोना जांच, 13 में संक्रमण की पुष्टि

बगहा। बगहा दो प्रखंड के शहरी पीएचसी में लगातार कैंप के माध्यम से कोरोना जांच की जा रही

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 12:12 AM (IST)
सात दिनों में 2067 की कोरोना  जांच, 13 में संक्रमण की पुष्टि
सात दिनों में 2067 की कोरोना जांच, 13 में संक्रमण की पुष्टि

बगहा। बगहा दो प्रखंड के शहरी पीएचसी में लगातार कैंप के माध्यम से कोरोना जांच की जा रही है। विभिन्न गांवों में भी शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के साथ संक्रमण से बचने की सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को भी शहरी पीएचसी के साथ खिरिया मच्छरगांवा में शिविर का आयोजन कर कोरोना जांच किया गया। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े पर गौर करें तो बगहा दो के लिए राहत भरी खबर है। यहां संक्रमितों की संख्या में कमी आई है लेकिन, संक्रमण है। इससे बचने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में संक्रमण है। कोरोना से बचाव आवश्यक है। यह अलग बात है कि संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। लेकिन, अभी इससे बचने की जरूरत हर इंसान को महसूस करना चाहिए। मालूम हो कि यह संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने से होता है। साथ ही सांस व मुंह की हवा से फैलता है। चिकित्सकों का मानना है कि इसका सबसे बुरा असर ह्यूमन स्प्रेडिग ही है। जो अभी चल रहा है। इससे बचने के लिए कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी सह चिकित्सक डॉ. रणवीर सिंह ने मास्क लगाने के साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।

विगत सात दिनों में जांच व संक्रमण की संख्या एक नजर में :-

दिनांक रैपिड एंटीजेन संक्रमित आरटीपीसीआर

20 सितंबर 241 01 00

21 सितंबर 493 01 16

22 सितंबर 308 01 30

23 सितंबर 513 02 13

24 सितंबर 435 02 29

25 सितंबर 386 00 14

26 सितंबर 271 06 33

chat bot
आपका साथी