49 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सील हुआ चखनी गांव

बगहा। शुक्रवार को बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया गांव को सीओ उदयशंकर मिश्र की देखरेख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:13 PM (IST)
49 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सील हुआ चखनी गांव
49 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, सील हुआ चखनी गांव

बगहा। शुक्रवार को बगहा एक प्रखंड के चखनी रजवटिया गांव को सीओ उदयशंकर मिश्र की देखरेख में पूरी तरह से सील कर दिया गया। सीओ ने सभी को मास्क का उपयोग करने तथा फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। विदित हो कि दो बार इस गांव में शिविर लगाया गया था। पहले दिन 32 तथा दूसरे दिन कुल 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से गांव को सील किया गया है। गुरुवार को नगर के मारवाड़ी धर्मशाला और बुधवारी टोला को सील किया गया था। पीएचसी बगहा एक द्वारा लगातार जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है। जांच के साथ शहरी क्षेत्र सहित अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमितों के निकलने से लोगों में भय का आलम है।

chat bot
आपका साथी