बटेसरा माई स्थान परिसर में श्री बजरंगबली मंदिर का निर्माण

नगर के श्रीनगर डुमवलिया में स्थापित मां बटेसरा माई स्थान परिसर में जन सहयोग से श्री बजरंग बली मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो गया। समाजसेवी अरुण कुमार सिंह व मंदिर के पुजारी शंभू दास ने बताया कि मंदिर के निर्माण पर करीब चार लाख रुपये खर्च हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:57 PM (IST)
बटेसरा माई स्थान परिसर में श्री बजरंगबली मंदिर का निर्माण
बटेसरा माई स्थान परिसर में श्री बजरंगबली मंदिर का निर्माण

बगहा । नगर के श्रीनगर डुमवलिया में स्थापित मां बटेसरा माई स्थान परिसर में जन सहयोग से श्री बजरंग बली मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो गया। समाजसेवी अरुण कुमार सिंह व मंदिर के पुजारी शंभू दास ने बताया कि मंदिर के निर्माण पर करीब चार लाख रुपये खर्च हुए। यह राशि जन सहयोग से इकट्ठा हुई। इकट्ठा की गई राशि से बटेसरा माई स्थान का भी सुंदरीकरण कार्य किया गया। वृंदावन से आए विद्वानों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रतिमा स्थापित की गई। बता दें कि इस सिद्ध स्थल पर प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। माता बटेसरा भक्तों की हर मुराद को पूरी करती हैं। अधिवक्ता हरि प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, रंभू चौधरी, अधिवक्ता अरविद कुमार सिंह, राम प्रसाद शर्मा, गोलू श्रीवास्तव आदि के अथक प्रयास से मंदिर निर्माण कार्य पूरा हुआ।

chat bot
आपका साथी