स्वच्छता बीमारी भगाने का मूलमंत्र

मिशन मर्यादा के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बैनर तले शनिवार को गौचरी पंचायत में जागरूकता सह संकल्प यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:21 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:21 AM (IST)
स्वच्छता बीमारी भगाने का मूलमंत्र
स्वच्छता बीमारी भगाने का मूलमंत्र

बेतिया। मिशन मर्यादा के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बैनर तले शनिवार को गौचरी पंचायत में जागरूकता सह संकल्प यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ संकल्प यात्रा गौचरी पंचायत भवन से निकली जो गौचरी गांव समेत सुखपुर, अवसानपुर, पतुकहिया, कटहरिया टोला, पुरैनिया व जय¨सहपुर का भ्रमण किया। इस बीच सभी गांवों में संकल्प सभा का आयोजन कर शौचालय निर्माण कराने, हर हाल में शौचालय का ही उपयोग करने का संकल्प दिलाया गया। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता कार्यक्रम से मिलने वाले फायदों को बताया गया। स्वच्छ रहने से दर्जनों बीमारियों को दूर किया जा सकता है, जिसका एक मात्र सटीक मंत्र है स्वच्छता अपनाओ और बीमारी भगाओं। इस बीच Þघर में फ्रिज है घर में टीवी शौच को जाती है बाहर बीबी, घर बनवाया कितना सुंदर शौचालय ना है घर के अंदर, गांव में जब होता अंधियारा महिला दिखे सड़क किनारा, घर की इज्जत को कहां भेज रहे हो' आदि स्लोगन के माध्यम से शौचालय निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। यात्रा का नेतृत्व मुखिया नवीन कुमार भारती, पीआरएस अर¨वद भार्गव, नोडल पदाधिकारी अजय मिश्र, भाजपा के किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह बगहा विधानसभा विस्तारक विट्टू कुमार राय, अभिषेक कुमार तिवारी, विकास मित्र नंदकिशोर राम आदि ने किया। वही यात्रा में अमित कुमार, लक्ष्मण कुमार, रूपेश कुमार, पप्पू पटेल, राजकिशोर साह, युवराज पासवान, किशन राय, रविन्द्र पटेल, रत्नेश ¨सह, राघव तिवारी, बेंचू साह, शत्रुघ्न महतो, मनीष राम, कामेश्वर पटेल, अर¨वद राय आदि ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी