स्वच्छाग्रहियों ने छात्र-छात्राओं को बताया स्वच्छता का महत्व

मनुष्य को मानसिक शारीरिक बौद्धिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 12:41 AM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:12 AM (IST)
स्वच्छाग्रहियों ने छात्र-छात्राओं को बताया स्वच्छता का महत्व
स्वच्छाग्रहियों ने छात्र-छात्राओं को बताया स्वच्छता का महत्व

बेतिया । मनुष्य को मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्वच्छता एक आंदोलन बन चुका है। इसके लिए समाज के सभी लोगों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को भी जागरूक होना होगा। अपने विद्यालय, घर, आसपास, सार्वजनिक स्थल के साथ व्यक्तिगत सफाई पर भी ध्यान देना होगा। उक्त बातें सुलभ स्कूल सैनिटेशन क्लब के राष्ट्रीय संयोजक रूपक चौधरी ने अपने संबोधन में कही। वे सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का आयोजन गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति व सुलभ स्कूल सैनिटेशन क्लब के तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टोली बनाकर उन्हें स्वच्छता का पाठ और मायने बताए गए। इसमें शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, संत जेवियर, संत माइकेल, नोट्रेडम स्कूल,परामाउंट स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय व केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस दौरान दिल्ली से आए स्वच्छाग्रही हर्षित कुमार, याचिका, आस्था, अनिदया, वरुण कुमार, शोभित कुमार ने छात्रों को गीत, नाटक व खेल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि स्वच्छता के कई प्रकार होते हैं। शौचालय की सफाई, सुरक्षित पेयजल व हाथों की सफाई स्वच्छता के अंतर्गत ही आते हैं। स्वच्छाग्रहियों ने छात्रों से व्यक्तिगत स्वच्छता रखने की भी सलाह दी। उनलोगों ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता ऐसा विज्ञान है जो व्यक्ति के स्वस्थ व स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाता है। कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार दास व सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य ने कहा कि जीवन में स्वच्छता को अपना कर ही गांधी के सपनों को पूरा किया जा सकता है। कार्यशाला में शामिल छात्र-छात्राओं को सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक विश्वमोहन प्रसाद, सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक पवन कुमार सिंह, अरविद मिश्र रामेश्वर यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

इनसेट

छात्राओं को सेनेटरी के उपयोग व निर्माण की दी गई जानकारी

सुलभ स्कूल सैनिटेशन क्लब के महिला स्वच्छाग्रही याचिका, अनिदया व आस्था ने छात्राओं को सेनेटरी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। छात्राओं को नैपकिन से होने वाले फायदे को भी बताया गया। छात्राओं की अलग-अलग टोली बनाकर उन्हें इससे संबंधित कई जानकारी दी गई। इसके साथ ही छात्राओं को सेनेटरी के निर्माण के तरीकों से अवगत कराया गया।

chat bot
आपका साथी