सफाई कार्य में तेजी लाएं सफाई कर्मी : सभापति

नगर के पिजरा पोल गोशाला परिसर से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की उड़ाही बुधवार को शुरू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 01:21 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:35 AM (IST)
सफाई कार्य में तेजी लाएं सफाई कर्मी : सभापति
सफाई कार्य में तेजी लाएं सफाई कर्मी : सभापति

बेतिया। नगर के पिजरा पोल गोशाला परिसर से होकर गुजरने वाले मुख्य नाले की उड़ाही बुधवार को शुरू की गई। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने अपनी निगरानी में आउटसोर्सिंग के मजदूरों से जारी सफाई के निरीक्षण भी किया। इस दौरान सभापति ने सफाई कर्मियों को कई निर्देश दिए। हालांकि ऐन मौके पर बारिश का भी उन्होंने सामना किया। हुआ यूं कि सभापति जैसे ही कार्य स्थल पर पहुंची, जोर से वर्षा शुरू हो गई। मजदूरों ने सभापति से काम बता कर लौट जाने की अपील की। बावजूद इसके सभापति वर्षा में भींगते हुए भी तल से सफाई का निर्देश देतीं रहीं। मजदूरों के साथ स्थानीय पार्षद के पति राजकुमार ने सभापति को बताया कि करीब एक दशक के बाद इस मुख्य नाले की सफाई हो रही है। सभापति ने कहा कि शहर के नाला की सफाई अंतिम चरण में है। मौनसून भी आने वाला है, जिसकी झलक थोड़ी बहुत दिखाई देने लगीं हैं। कभी भी भारी वर्षा हो सकती है। ऐसे में सफाई कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। हालाँकि नगर परिषद के पास सीमित संसाधन है। शहर के लोग भी सफाई व्यवस्था को सही रखने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। नालों के अतिक्रमण व उसमें कचरा आदि फेंकने के कारण जल निकासी की व्यवस्था बहुत ठीक नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद स्थानीय नगर पार्षद के पति राजकुमार ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद हर जगह समय से पहुंचना सभापति की एक बड़ी विशेषता है।

chat bot
आपका साथी