सात जोन में बांटा गया शहर, नल जल योजना का अधूरा कार्य होगा पूर्ण

बेतिया । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नल-जल-योजना कार्य को पूर्ण करने के लिए बुधवार को निगम कार्यालय में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:05 PM (IST)
सात जोन में बांटा गया शहर,  नल जल योजना का अधूरा कार्य होगा पूर्ण
सात जोन में बांटा गया शहर, नल जल योजना का अधूरा कार्य होगा पूर्ण

बेतिया । नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नल-जल-योजना कार्य को पूर्ण करने के लिए बुधवार को निगम कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में नलजल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। कार्यकारी सभापति मोहम्मद कयूम अंसारी ने बताया कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को 7 जोन में बांटा गया है। सात जगह मोटर पंप व पानी टंकी का काम लगभग फाइनल स्टेज में है। जिसमें जोन नंबर 3 जगदंबानगर व जोन 5 बाजार समिति का टंकी का काम फाइनल हो चुका है। बाकी पांच जगह रंग

रोगन एवं शेष काम अंतिम चरण में है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 198 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाना था। जिसमें 134 किलोमीटर पाइपलाइन बिछ चुका है। लगभग 64 किलोमीटर का काम बाकी है। जिसको पूर्ण करने के लिए 30 दिनों का समय दिया गया। बैठक में पार्षद संजय कुमार सिंह, अश्विनी प्रसाद, जवाहर प्रसाद, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार, पंकज चौधरी, नल जल योजना के सुपरवाइजर, अनुज कुमार कनीय अभियंता आदि उपस्थित रहे। नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि जोन नंबर 1 घुसुफपुर से वार्ड नंबर 2, 3 तथा वार्ड 9 से 12 व 20 में पानी सप्लाई होगा। इसी प्रकार जोन नंबर दो से वार्ड नंबर 13 से 19, 25, 26, जोन नंबर 3 जगदंबानगर से वार्ड 27 से 32, जोन नंबर 4 नगर निगम कार्यालय कैंपस से वार्ड 21, 23, 24, 33, 34, 35, जोन नंबर 5 बाजार समिति से वार्ड 36 से 39, जोन नंबर 6 उत्पाद कार्यालय से वार्ड नंबर 1, 4, 5, जोन नंबर 7 उत्तरवारी पोखरा से वार्ड 6, 7, 8 व 22 में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी