कैनवास पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दर्जन भर बच्चे पुरस्कृत

बगहा । कुमार फाउंडेशन टीम के द्वारा चित्रकला एवं कतार प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन मारवाड़ी अतिथि गृह में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:24 PM (IST)
कैनवास पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दर्जन भर बच्चे पुरस्कृत
कैनवास पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दर्जन भर बच्चे पुरस्कृत

बगहा । कुमार फाउंडेशन टीम के द्वारा चित्रकला एवं कतार प्रश्न प्रतियोगिता का आयोजन मारवाड़ी अतिथि गृह में किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। अध्यक्ष आकाश कुमार की देखरेख में संस्था शिक्षा के क्षेत्र में क्रमिक सुधार हेतु लगातार काम कर रही है। चित्रकला में प्रथम पुरस्कार सनराइज स्कूल की पीहू सिंह को मिला। उन्हें साइकिल देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर सर्वरी बेगम सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल व अर्चना कुमारी सनराइज स्कूल रहीं। दोनों को बैग दिया गया। तृतीय पुरस्कार गोलू कुमार, डीएम एकेडमी को मिला। उन्हें स्टडी लाइट दिया गया। चतुर्थ से दशम तक नव्या गुप्ता, नैतिक गुप्ता आकृति कुमारी, सान्या जायसवाल, हर्षिता कुमारी, तृप्ति कुमारी अक्षत राज साह शामिल थे। कतार प्रश्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितिका जायसवाल एवं खुशी उपाध्याय रहे। दोनों को स्टडी टेबल चेयर दिया गया। प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय (ज्ञान ज्योति) द्वितीय पलक कुमारी व रंभा पांडेय तथा तृतीय रिशु कुमार डीएम एकेडमी रहे। चतुर्थ से दशम अन्नपूर्णा कुमारी, पूजा कुमारी, अर्पिता कुमारी, आराध्या कुमारी, अंकिता कुमारी, आशुतोष कुमार, अंकित, प्राइस नोटबुक डायरी के विजेता रहे। सभी को मेडल से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एसडीएम बगहा दीपक कुमार मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन काफी बेहतर काम कर रहा। एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, एसएसबी 65 वीं वाहिनी के अरविद कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल बी. एस. नागर, रतनलाल नथानी, अजय गुप्ता, नंदेश पांडेय, सतीश वर्मा, राजन गिरी, सौरभ के स्वतंत्र, पंकज खेमका, विशाल कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, आयुष कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, नेहा कुमारी, सुमन राज, पिकी कुमारी, श्वेता कुमारी आदि ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

chat bot
आपका साथी