बच्चे देश के भविष्य, उनका रखा जाएगा ख्याल

चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत इससे जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और उन्हे दोस्ती बैंड बांधा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 02:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:16 AM (IST)
बच्चे देश के भविष्य, उनका रखा जाएगा ख्याल
बच्चे देश के भविष्य, उनका रखा जाएगा ख्याल

बेतिया। चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत इससे जुड़े पदाधिकारी मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और उन्हे दोस्ती बैंड बांधा। इस क्रम में एसडीओ विद्यानाथ पासवान ने जगरूकता अभियान पर हस्ताक्षर भी किया और चाईल्ड लाइन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। उन्हे योग्य और जिम्मेवार नागरिक बनाने का दायित्व सबपर पर है। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए। अगर किसी बच्चे का शोषण हो रहा है, या वह किसी मुसीबत में फंसा है तो हर किसी का समाजिक दायित्व बनता है कि वे इसकी सूचना राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा 1098 पर अविलंब दें। जरूरत पड़े, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाय। इसतरह के कर्तब्यों के निर्वहन से मुसीबत में बच्चे की जिदगी बच जाएंगी। एसडीओ नित्यानंद पासवान ने चाईल्ड की ओर से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की जमकर प्रशंसा की। इससे जुड़े पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेंगा। एसडीओ कार्यालय से चाइल्ड लाइन के सदस्य रेलवे स्टेशन पहुंचे और न्यायिक दंडाधिकारी रेलवे, स्टेशन अधीक्षक,जीआरपी और आरपीएफ पुलिस से मुलाकात कर अपने कार्यक्रम और उसके उदेश्यों से उन्हे अवगत कराया। मौके पर उनके कलाई पर दोस्ती बैंड बांधा। इस दौरान सदस्यों ने यात्रियों से भी मुलाकात की और मानव तस्करी के शिकार बच्चों की सहायता करने का टिप्स दिया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। चाईल्ड लाइन के समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि जीरो वर्ष से अठारह वर्ष के बच्चे चाहे वह विकलांग हो, अनाथ हो, भीख मांगने को बाध्य किया जा रहा हो, या किसी प्रकार के परेशानी में है तो इसकी सूचना चाईल्ड को दिया जाना चाहये। चाईल्ड लाइन फौरन एक्सन में आएंगी और बच्चे की हर संभव मदद करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अल्फ्रेड, रेखा, संतोष, सगीर, रौशन, धनंजय, उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी