दादी राणी सती के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

नगर के लाल बाजार स्थित राणी सती मंदिर में दादी जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:03 AM (IST)
दादी राणी सती के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा
दादी राणी सती के जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

बेतिया । नगर के लाल बाजार स्थित राणी सती मंदिर में दादी जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के महिला पुरुष श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा नगर लाल बाजार के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुन: मंदिर पहुंची। मारवाड़ी समाज की महिला लाल रंग की चुनरी व साड़ी में झुमती हुई शोभा यात्रा में शामिल रहीं।इसके उपरांत गोरखपुर से पहुंचे मंगलपाठ वाचक रजत शर्मा की भजन जन्मदिन दादी का आया है सब झूमो नाचों आज और धीरे धीरे अखियां मां खोल रहीं हैं, लगता है दादी कुछ बोल रही है। सभी श्रद्धालु झुम उठे। मारवाड़ी समाज के लोगों ने दादी मां को छप्पन भोग लगाया। पुरा मंदिर फूलमाला से सजाया गया है इसके बाद संध्या भजन और लंगर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण जलान, पवन केशान, भरत अग्रवाल, दीपक चौहान, संजय जैन, रतन झुनझुनवाला, सोनू अग्रवाल, विक्की केशान, नवीन हिबडेवाल, मधु झुनझुनवाला, पुष्पा सिलसिलेवाल की भूमिका सराहनीय रहीं।

chat bot
आपका साथी