विश्व में सभ्यता , संस्कृत व संस्कारों से है भारत की पहचान : उप मुख्यमंत्री

बेतिया। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान सभ्यता संस्कृति-संस्कारों स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:58 PM (IST)
विश्व में सभ्यता , संस्कृत व संस्कारों से है भारत की पहचान : उप मुख्यमंत्री
विश्व में सभ्यता , संस्कृत व संस्कारों से है भारत की पहचान : उप मुख्यमंत्री

बेतिया। उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि विश्व में भारत की पहचान सभ्यता, संस्कृति-संस्कारों से है। इसकी वजह भगवान राम व महावीर जैसे महापुरुष हैं। जिन्होंने संस्कार, शील व मर्यादा की सीख दी। । वे रविवार को स्थानीय जोड़ा शिवालय मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से आयोजित राजस्थानी मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रही थी। राजस्थानी मेले के आयोजन पर उन्होंने मारवाड़ी महिलाओं के इस पहल की सराहना की। कहा बेतिया में राजस्थानी कल्चर बरकरार है। उन्होंने देश की संस्कृति-संस्कार का बोध कराने के लिए इस तरह के आयोजन पर बल दिया। इसके पूर्व उन्होंने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष आशा कायां ने सोना री धरती, चांदी रो आसमान, रंग रंगीलो मारो मारो प्यारो राजस्थान। राजस्थान की भाषा में उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री मेला में महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर पहुंची और विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष मीना तोदी, प्रांतीय कोषाध्यक्ष इंदिरा पोद्दार, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशा कायां, संपादिका रंजना गोयल, अध्यक्ष बीना चौधरी सचिव सीमा माधवगढि़या, पूजा झुनझुनवाला, रेखा चौधरी आदि उपस्थित रही।

---------

इनसेट

प्लीज इधर आइए! यहां चाट के साथ फ्री मिल रहा पाचक

--- राजस्थानी मेला में महिलाओं ने लगाए गए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल

--- स्वयं के द्वारा बनायी गई लजीज व्यंजनों को खरीदारों ने जमकर उठाया लुफ्त

---

प्लीज जरा इधर भी आइए। यहां व्यंजनों के साथ-साथ पाचक भी दिया जा रहा हैं। यह स्पेशल बनाई गई हैं। दहीबाड़ा, चाउमीन का आनंद लेना नहीं भूले। देशी घी में विशेष रूप से बनाये गए इस जलेबी का खास मजा हैं। समोसा व गोल गप्पे तो मेले की जयके हैं। इटालियन कॉर्नर, राजस्थानी पान,समोसा, राइस क्वाइन भीलवाड़ा के गोलगप्पे, चाट, मूंगदाल हलवा, दही भल्ला, कांजीवाड़ा का आनंद जरूर लीजिए। जोड़ा शिवालय पर मंदिर प्रांगण में विभिन्न व्यंजन के स्टॉल पर अतिथियों को इस तरह से बुलाया जा रहा था। भीलवाड़ा के गोलगप्पे, चाट,मूंग दाल, हलवा, दाहिबारा, कांजीवाड़ा आदि के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। वहीं गेम, चाय, पानी, भांजा के काउंटर पर अच्छी खासी भीड़ रही। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में स्टॉल संभाल रही सदस्यों में रही।

स्टॉल संभालने वालों में पूजा गोयनका, पूजा अग्रवाल, सुचिता रुंगटा, भारती रुंगटा, किरण केयाल, प्रियंका केयाल, कौशल केयाल, कल्पना झुनझुनवाला, देवेंद्र सिघानिया, मोहित, ऋषिका, सुष्मा झुनझुनवाला, सोनम झुनझुनवाला, तान्या अरोड़ा, आकांक्षा राजगढि़या, संगीता तोदी, सानू राजगढि़या, अपूर्वा अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी