कोरोना वैक्सीन को ले ड्राई रन सफल, अब एक्चुअल रन की तैयारी

बेतिया। कोविड टीकाकरण के लिए दूसरा ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुक्रवार को सफल रहा। गवर्नमे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 12:19 AM (IST)
कोरोना वैक्सीन को ले ड्राई रन सफल, अब एक्चुअल रन की तैयारी
कोरोना वैक्सीन को ले ड्राई रन सफल, अब एक्चुअल रन की तैयारी

बेतिया। कोविड टीकाकरण के लिए दूसरा ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुक्रवार को सफल रहा। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतन एवं रामनगर में अवस्थित प्राइवेट अस्पताल में सफलतापूर्वक ड्राई रन किया गया। पहचान पत्र की जांच से लेकर ऑब्जर्वेशन रूम तक की प्रक्रिया पूरी की गई। तीनों केंद्रो पर 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों पर टीका लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया। इसके बाद विभाग एक्चुअल रन की तैयारी में है। कोल्ड चेन से लेकर टीकाकरण की तैयारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर कर ली गई है। हालांकि इसकी शुरुआत कब होगी, तय नहीं है, लेकिन वैक्सीन रखने से लेकर टीकाकरण की व्यवस्था अपडेट की जा रही है। प्रखंड स्तर पर कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ड्राई रन के मौके पर अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे, डॉ. प्रदीप ज्ञानी, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. अरविद, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। टीकाकरण के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेंगे बूथ

सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि वैसे तो ड्राई रन तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर पूरा किया गया है, लेकिन एक्चुअल रन के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बूथ बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार तैयारी की जा रही है, ताकि लक्षित समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा सके। पहले चरण में कोरोना वारियर्स डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। निजी अस्पतालों के कर्मियों को भी पहले चरण में ही टीका लगेगा। इसके बाद फ्रंटलाइन वारियर्स जैसे पुलिसकर्मी, बैंककर्मी इत्यादि को टीका लगाया जाएगा। उसके बाद 50 साल से अधिक के व्यक्तियों को टीका लगेगा। पीएचसी स्तर पर बनी टीम

कोरोना के टीकाकरण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर टीम बनाई गई है। टीम में 3 एएनएम, 2 डाटा ऑपरेटर,1 डॉक्टर, 3 गार्ड एवं 2 सत्यापनकर्ता को शामिल किया गया है। हालांकि समय के अनुसार टीम की संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकता है। प्रत्येक टीम एक दिन में 100 लोगों का टीकाकरण करेगी। लाभार्थियों की संख्या बढ़ने पर टीम की संख्या भी बढ़ जाएगी। 28 दिनों के अंतराल पर लगेगा दूसरा टीका

सरकार के निर्देश के अनुसार एक व्यक्ति को कोरोना का टीका दो बार लगाना होगा। सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि 28 दिनों के बाद दूसरा टीका लगेगा। इसके बाद ही कोरोना के टीकाकरण का चक्र पूरा होगा। टीकाकरण होने तक कोरोना की जांच वर्तमान की तरह ही जारी रहेगी। पीएचसी स्तर पर कोल्ड चेन की तैयारी

टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर तैयारी हो रही है। वैक्सीन के रखरखाव के लिए पीएचसी में भी कोल्ड चेन की व्यवस्था की गई है। यहां फ्रिज, डीप फ्रीजर आइएलआर आदि लगाए गए हैं। टीकाकरण से पूर्व दिखानी होगी आइडी

कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राई रन के दौरान केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया गया। टीका लेने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों की सबसे पहले आइडी प्रूफ की जांच की गई। उसके बाद उन्हें वेटिग रूम में भेजा गया। वेटिग रूम के बाद टीका लगाया गया और ऑब्जर्वेशन रूम भेज दिया गया। यहां करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद घर जाने की इजाजत दी गई। यही प्रक्रिया एक्चुअल ड्राई रन में भी अपनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी