जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शराब के विरुद्ध पुलिस चलाएगी अभियान

पीने और बनाने वाले के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सघन रूप से अभियान चलाया जाएगा। पुलिस और पब्लिक के संयुक्त प्रयास से शराबबंदी की रणनीति बनाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 12:51 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 12:51 AM (IST)
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शराब के विरुद्ध पुलिस चलाएगी अभियान
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शराब के विरुद्ध पुलिस चलाएगी अभियान

बेतिया। पीने और बनाने वाले के विरुद्ध स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सघन रूप से अभियान चलाया जाएगा। पुलिस और पब्लिक के संयुक्त प्रयास से शराबबंदी की रणनीति बनाई गई है। उक्त बातें शनिवार को थाना परिसर में आयोजित पश्चिमी नौतन पंचायत के जन प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार ¨सह ने कही। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने शराब के विरूद्ध कड़ा कानून बनाया है जिसे धरातल पर उतारने के लिए पुलिस सघन रूप से छापेमारी अभियान तेज किया है। पंचायत में शराब पीने और बिक्री करने वाले को समझा बुझाकर सुधारने का प्रयास किया जाएगा अगर इस दिशा मे शराब पीने और बनाने वाले में बदलाव नहीं होता है तो पुलिस वैसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इस तरह की पहल सभी पंचायत के मुखिया, सरपंच और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत सबसे पहले पश्चिमी नौतन पंचायत से शुरू किया गया है। थानाध्यक्ष के अच्छे प्रयास से नौतन के जन प्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों में उत्साह का माहौल कायम है। मौके पर मुखिया पति प्रेम मुखिया, सरपंच पति शिव मुखिया,वार्ड सदस्य अमीर अमानुललाह, राजू चौधरी, अखिलेश मुखिया, नजरूल हक, सुरेन्द्र राम, बिकाउ मुखिया, ¨वध्याचल ठाकुर,राजेश मुखिया, पूर्व सरपंच बदरोददीन मंसूरी, राजेश्वर मुखिया, विनोद मुखिया, राजेंद्र महतो, मोहन प्रसाद कुशवाहा,निरंजन कुमार,लालबाबू महतो, विनोद राम, रोबिन प्रसाद, विदेशी कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी