थरुहट क्षेत्र में गिरा वैक्सीनेशन का ग्राफ, इस माह में 420 लोगों ने ही कराया टीकाकरण

बगहा। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों से थरुहट के लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 12:16 AM (IST)
थरुहट क्षेत्र में गिरा वैक्सीनेशन का ग्राफ, इस माह में 420 लोगों ने ही कराया टीकाकरण
थरुहट क्षेत्र में गिरा वैक्सीनेशन का ग्राफ, इस माह में 420 लोगों ने ही कराया टीकाकरण

बगहा। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों से थरुहट के लोगों में इसके प्रति जागरूकता की कमी आई है। पीएचसी हरनाटांड़ में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में टीका लेने वाले लाभुकों की संख्या में अचानक काफी कमी आ गई है। खासकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की संख्या दिनों दिन घट रही है। एक तो डोज की कमी है, वहीं दूसरी ओर लोग टीका केंद्र पर भी नहीं पहुंच रहे हैं। खासकर थरुहट के ग्रामीण इलाके में ज्यादा कमी आई है। यहां बता दें कि पीएचसी हरनाटांड़ में इस माह हुए 20 दिनों के टीकाकरण में अभी तक मात्र 420 लोगों ने ही कोविड का वैक्सीन लगवाया है। लाभुकों के नहीं पहुंचने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के कई वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए। गौरतलब है कि बीते माह बगहा दो प्रखंड के कुल आठ केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था। लेकिन लाभुकों की कमी की वजह से अब मात्र कुछ जगहों पर ही वैक्सीनेशन हो रहा है। जिसके कारण टीकाकरण अभियान का उद्देश्य विफल साबित हो रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों में है अफवाह : टीकाकरण अभियान में कुछ लोगों के द्वारा अफवाह फैलाए जाने के कारण लोगों में दहशत हो गया है। पीएचसी हरनाटांड़ में बुधवार को कोविड का वैक्सीन लेने पहुंची कुछ महिलाओं का कहना था कि टीका लेने के बाद बुखार लग जा रहा है ।कहीं इससे ज्यादा समस्या हो गई तो काफी परेशानी होगी। वहीं इसके अलावे तरह तरह की समस्याओं के बारे में बात कर रही थीं। हालांकि यहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सक ने उनकी समस्याओं को दूर कर उन्हें इसके फायदे के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया।

-----------------------------------------------

बाक्स में पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन : डॉ. ब्रजकिशोर काजी काजी हॉस्पिटल हरनाटांड़ के चिकित्सक डॉ. ब्रज किशोर काजी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला दी गई है कि टीका लेने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई है। जबकि यह पूरी तरह गलत है। हां वैक्सीनेशन के बाद बुखार आना आम बात है। इसके लिए पैरासिटामोल का सेवन कीजिए आप ठीक हो जाएंगे। कहा कि जो टीका नहीं लिए हैं, वो टीका जरूर लें। साथ ही पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज भी निर्धारित समय में टीका लें। वैक्सीन लगने के बाद शरीर में एंटीबॉडी तेजी से बनेगी जिससे संक्रमण से लड़ने की शरीर में क्षमता पैदा होगी।

chat bot
आपका साथी