मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा प्रखंड कार्यालय को घेरा

बेतिया। मतगणना में हुई गड़बड़ी का आरोप लगाकर शनिवार को गौनाहा के दोमाठ पंचायत की पराजित मुखिया फुलवंती देवी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 10:18 PM (IST)
मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा प्रखंड कार्यालय को घेरा
मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा प्रखंड कार्यालय को घेरा

बेतिया। मतगणना में हुई गड़बड़ी का आरोप लगाकर शनिवार को गौनाहा के दोमाठ पंचायत की पराजित मुखिया फुलवंती देवी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। फुलवंती देवी का कहना है कि मतगणना में गड़बड़ी को लेकर जब हम लोगों ने विरोध किया और बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय से मिलकर दुबारा काउंटिग कराने की आग्रह की तो वे एक भी नहीं सुने। फुलवंती देवी का कहना है कि पंचायत के सभी बूथों पर उनके पक्ष में सर्वाधिक मतदान हुआ है। फिर वे चुनाव कैसे हार गई ? पराजित मुखिया फुलवंती देवी का कहना है कि रिकाउंटिग कराया जाए ताकि हम लोग परिणाम से संतुष्ट हो सके। ऐसा नहीं किया गया तो जिला पदाधिकारी को अवगत कराते हुए जनता के साथ प्रखंड कार्यालय के सामने धरना देंगी। चरणबद्ध आंदोलन करेंगी तथा मुख्य सड़क को जाम करेंगी । इधर बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि हमे इससे संबंधित कोई सूचना नहीं है। मतगणना में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। स्वच्छ और निष्पक्ष मतगणना की गई है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, बढ़ी सरगर्मी जगदीशपुर। नौतन प्रखंड में पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सोमवार को चुनाव है, जिसको लेकर हरेक पंचायत में सरगर्मी बढ़ गई है। घर दालान, खेत खलिहान, चौक चौराहों से लेकर बाजारों में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है। मतदाता भी मन ही मन संभावित उम्मीदवार की जांच पड़ताल में लग गए हैं। प्रत्याशी भी मतदाताओं से मिलने लगे हैं। कई नए उम्मीदवार वोटरों को अपनी तरफ गोलबंद करने में जुट गए हैं। पकड़िया, जमुनिया,जगदीशपुर, झखरा, बैकुंठवा आदि पंचायतों के निवर्तमान जनप्रतिनिधि अपने काम के बदौलत वोटरों को अपने पक्ष में वोट करने की गुहार लगा रहे हैं। वही नए प्रत्याशी पंचायत में विकास के नए घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने में लगे हुए हैं। जिससे कि नए प्रत्याशी पुराने जनप्रतिनिधि को हराकर अपने परचम लहरा सके। सबसे ज्यादा जनसंपर्क मुखिया और वार्ड सदस्य के लिए किया जा रहा है। प्रत्याशियों के द्वारा किसी किसी पंचायत में आमने सामने की लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की जा रही है। मतदाता भी मौन होकर सबकी सुन रहे हैं और सबको जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। दसवें चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में सरिसवा। दसवें चरण के मतदान के लिए मझौलिया प्रखंड में सारी तैयारियां युद्धस्तर की ज रही हैं। चुनाव के दौरान वाहनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसकी व्यवस्था की जा रही है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचि पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बताया कि स्थानीय मोतीलाल उच्च विद्यालय में पोलिग पार्टी योगदान करेंगे तथा इस के खेल मैदान में पोलिग पार्टी को मतदान केंद्रों पर जाने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्थनीय कन्या मध्य विधालय को ईवीएम कोषांग बनाया गया है, जहाँ पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम लेकर निर्धारित मतदान केंद्रों पर जाएंगे। उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों व कमियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर बीपीआरओ रंजन कुमार सिंह, जेएसएस अभय कुमार, प्रखंड नाजिर विनय कुमार, संजय यादव, चंदन कुमार, सनोज कुमार, समसाद आलम, अभिनव कुमार पाठक, इरफान आलम, सुशील कुमार, रोहित कुमार, संजीव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी