बूथों से गायब रहे बीएलओ, की गई कार्रवाई की अनुशंसा

बगहा। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है व उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे युवाओं का नाम ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:15 AM (IST)
बूथों से गायब रहे बीएलओ, की गई कार्रवाई की अनुशंसा
बूथों से गायब रहे बीएलओ, की गई कार्रवाई की अनुशंसा

बगहा। जिनकी उम्र 18 साल हो गई है व उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है ऐसे युवाओं का नाम जोड़ने तथा मृत वोटरों का नाम विलोपित करने के लिए बूथों पर विशेष शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर में प्रवासी मजदूर जिनका किसी कारण से सूची में नाम नहीं है, महिलाए, दिव्यांग आदि का नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन लिया गया। दूसरी ओर, शिविर की जांच के लिए बगहा एक बीडीओ शशिभूषण सुमन ने बूथ संख्या 67 से लेकर 282 तक का सत्यापन किया। इस दौरान कई बीएलओ बूथ से गायब मिले। बीडीओ ने बताया कि ऐसी लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी