समय से कार्य पूरा नहीं करने वाले संवेदक को करें ब्लैकलिस्ट: मंत्री

नौतन प्रखंड में दो अलग- अलग जगहों पर पानी टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की जांच एवं समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं करने के लिए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय है। क्योंकि पर्यटन मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह ने इस मामले में पीएचईडी के प्रधान सचिव से शिकायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:45 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:45 AM (IST)
समय से कार्य पूरा नहीं करने वाले संवेदक को करें ब्लैकलिस्ट: मंत्री
समय से कार्य पूरा नहीं करने वाले संवेदक को करें ब्लैकलिस्ट: मंत्री

बेतिया । नौतन प्रखंड में दो अलग- अलग जगहों पर पानी टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की जांच एवं समय से निर्माण कार्य पूरा नहीं करने के लिए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई लगभग तय है। क्योंकि पर्यटन मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह ने इस मामले में पीएचईडी के प्रधान सचिव से शिकायत की है। उनका कहना है कि जगदीशपुर में वर्ष 2016 तथा शेखावना में वर्ष 2019 से पानी टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है। पानी टंकी की गुणवत्ता की जाँच के साथ एकरारनामा के समय अवधि के अन्दर कार्य नहीं करने वाले संवेदक के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्टेड की जाए। शिकायत पत्र में कहा है कि जगदीशपुर पानी टंकी का निर्माण वर्ष 2016 से चल रहा है जिसे वर्ष 2017 में पूर्ण किया जाना था। संवेदक ने समय अवधि के विस्तार का अनुरोध किया। उसपर विभाग रहम करते हुए 2018 तक समय अवधि का विस्तार कर दिया गया। उसके बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ। विभाग ने एक वर्ष का पुन: समय अवधि विस्तार करते हुए वर्ष 2019 तक योजना को पूर्ण करने का आदेश दिया। तीन-तीन बार अवधि विस्तार के बावजूद वर्ष 2021 मार्च तक योजना को पूर्ण नहीं किया जा सका है। जिससे जगदीशपुर पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।उसी प्रकार शेखावना की योजना का भी एकरारनामा 27 मई 2019 को किया गया। जिसे 26 मई 2020 में पूर्ण किया जाना था। लेकिन उसे भी पूर्ण नहीं किया जा सका है। पानी टंकी के निर्माण तथा परिसर के कार्य में स्थानीय बालू का प्रयोग किया गया। जिसके कारण योजना पूर्ण होने से पहले ही दिवाल व पीसीसी फट गया है। हाउस कनेक्शन के पाईप को उपर में बिछा दिया गया है। दर्जनों स्थानों पर जगदीशपुर में पाईप लिक है। वही शेखबना में पाईप को चालू नहीं किया जा सका है।

chat bot
आपका साथी