बाइक व चार चक्का वाहनों का 200 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

बेतिया । पिछले वर्ष कोरोना की मार झेल चुकी जिले के ऑटोमोबाइल के क्षेत्र के व्यवसायियों के व्यवसाय इस बार खूब चमकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:07 PM (IST)
बाइक व चार चक्का वाहनों का 200 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार
बाइक व चार चक्का वाहनों का 200 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

बेतिया । पिछले वर्ष कोरोना की मार झेल चुकी जिले के ऑटोमोबाइल के क्षेत्र के व्यवसायियों के व्यवसाय इस बार खूब चमकेगा। इस वर्ष धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर दो पहिया एवं चार वाहनों की खूब बिक्री होने वाली है। बाइक व चार पहिया वाहनों की खरीदारी को लेकर अब तक जो ग्राहकों का ट्रेंड देखा जा रहा है, उससे इस क्षेत्र के व्यवसाय का ग्राफ ज्यादा बढ़ेगा। इसको लेकर एक ओर जहां ग्राहकों ने वाहन खरीद की तैयारी शुरू कर दी है, तो दूसरी ओर बुकिग च प्रोजेक्शन के मुताबिक संबंधित एजेंसी के प्रोपराइटर गाड़ियों की मांग भी कर रहे हैं। इस वर्ष जिले में दो पहिया एवं चार चक्का वाहनों के दो सौ करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद है। अब तक दोनों तरह के वाहनों के 1613 की संख्या में बुकिग हो चुकी है। इसमें 1563 दो पहिया वाहन है तथा शेष चार पहिया वाहन। मोडर्न ऑटोमेटिक के प्रोपराइटर मनोज कुमार गोयनका ने बताया कि हीरो का ग्लेमर 125 सीसी, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, स्ट्रीम 160 आर गाड़ियों की अधिक मांग है। धनतेरस व दीपावली को लेकर अभी तक 963 गाड़ियों की बुकिग हो चुकी है। उम्मीद है 3 हजार 500 गाड़ी बिकेगी। वहीं शशि ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर आशीष राजगढि़या ने बताया कि बीस वर्षो राज करता आ रहा पल्सर सिगमेंट का जलवा बरकरार है। वहीं पल्सर 125 सीसी युवाओं की पहली पसंद बनी है। इसके अलावा प्लेटिना सीटी गाड़ी भी ग्राहकों को खूब भा रही है। अभी तक पूजा के अवसर पर 350 गाड़ियों की बुकिग हो गई है। एक हजार से उपर गाड़ी बिकने की संभावना है। श्रीराम टीवीएस मोटर्स के प्रोपराटर जयंत कुमार सिंह ने बताया कि टीवीएस का रेडर 125 सीसी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा अपाची, टीवीएस चैंप, टीवीएस स्पोट्स गाड़ी ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। अभी तक 250 बाइक बुकिग हो गई है। वहीं चार पहिया वाहनों के व्यवसाय में भी इस बार तेजी आने की प्रबल संभावना है। अब तक 50 की संख्या में चार पहिया वाहनों की बुकिग हो चुकी है। इसमें टैक्टर की संख्या 21 है। इधर वाहनों की खरीद को लेकर ग्राहकों में भी खासा उत्साह है। योगापट्टी के मुकेश सिंह ने बताया कि इस बार वे हीरो की बाइक की बुकिग करा रखी है।

chat bot
आपका साथी