चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे बिहार-यूपी के अधिकारी

बगहा । पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बिहार और यूपी के अधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST)
चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे बिहार-यूपी के अधिकारी
चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करेंगे बिहार-यूपी के अधिकारी

बगहा । पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर बिहार और यूपी के अधिकारी एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। रविवार को एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कुशीनगर के पडरौना में दोनों प्रदेशों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। कुशीनगर तहसील सभागार में आयोजित इस बैठक में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, गंडक पार के भितहा, पिपरासी, मधुबनी व ठकरहा बीडीओ व थानाध्यक्ष शामिल हुए। एसडीएम श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के पुनर्गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की जानी है। इस दौरान शराब अधिकारियों को लिए सबसे बड़ी चुनौती है। शराब की खेप यूपी के रास्ते ही बिहार ही पहुंचती है। ऐसे में सीमांचल में दोनों प्रदेशों की पुलिस सघन गश्त अभियान चलाए। इसके अलावा चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। खड्डा

एसडीएम अरविद कुमार व पडरौना एसडीएम कल्पना जायसवाल ने आश्वस्त किया कि हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। खड्डा एसडीएम ने बताया कि यूपी के दियारा क्षेत्र के पांच गांव नदी उस पार हैं। छितौनी, नरकहवा, पनियहवा, नदी सम्पर्क मार्ग से बिहार से सटा हुआ है। पडरौना के चिरइया, अरन्हवा, सिघापट्टी, वासी, मनिकौरा, कटाई भरपुरवा, सेवरही आदि में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। दोनों राज्यों के बीच मे गंडक नदी व कच्चे मार्ग से आवागमन होता रहता है। सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिग की जाएगी। दोनों क्षेत्रों के अधिकारियों ने समन्वय बना कर अपराध पर नियंत्रण करने साथ हीं शांति व्यवस्था आदि पर विस्तृत चर्चा की।

chat bot
आपका साथी