ताले और सीसीटीवी कैमरे के भरोसे एटीएम की सुरक्षा

बेतिया। जिले में एटीएम सेंटरों की सुरक्षा ताले और सीसीटीवी कैमरे के बदौलत हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:33 PM (IST)
ताले और सीसीटीवी कैमरे के भरोसे एटीएम की सुरक्षा
ताले और सीसीटीवी कैमरे के भरोसे एटीएम की सुरक्षा

बेतिया। जिले में एटीएम सेंटरों की सुरक्षा ताले और सीसीटीवी कैमरे के बदौलत हो रही है। इसमें भी कई सेंटरों के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की सूचना जब तब आती रहती है। जिले के अधिकतर एटीएम सेंटरों पर सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था नहीं है। पुलिस की गश्ती होने से शहरी इलाके की स्थिति तो कुछ ठीक है, लेकिन ग्रामीण इलाकों की एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यही कारण है कि ठंड बढ़ते ही चोर एटीएम सेंटरों को निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं। ठंड और कुहासों के सन्नाटे में एटीएम में चोरी की घटना शुरू हो गई है। विगत 30 नवंबर की रात चोरों ने मझौलिया के रामनगर बनकट चौक स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम के गेट का ताला काट 4 लाख 24 हजार रुपये की चोरी कर ली। जांच के दौरान पता चला कि इस एटीएम सेंटर का सीसीटीवी कैमरा करीब 9 माह से खराब पड़ा था। पुलिस अभी इस मामले का पर्दाफाश नहीं कर सकी हैं। जिले में 155 है एटीएम, सुरक्षा के नही है पुख्ता प्रबंध जिले में विभिन्न बैंकों के 155 एटीएम सेंटर हैं। लेकिन इन सेंटरों की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध नहीं है। कुछ बैंकों ने सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी एजेंसियों को दे दी है। लेकिन अक्सर सुरक्षा में लापरवाही उजागर होते रहती है। कुछ वर्ष पहले चोरों ने चनपटिया और नरकटियागंज से एटीएम ही उखाड़ ले गए थे। बाद में काफी मशक्कत के बाद पुलिस चोरों को पकड़ सकी थी। एलडीएम प्रमोद सिन्हा ने बताया कि एटीएम सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एटीएम सेंटरों व उसके आसपास की सारी गतिविधि कैमरे में कैद रहती है। कोट--

चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए पुलिस तत्पर है। दिन और रात को नियमित गश्ती होती है। गश्ती के दौरान पुलिस की नजर एटीएम सेंटरों पर भी रहती है।

मुकुल परिमल पांडेय, एसडीपीओ, बेतिया।

chat bot
आपका साथी