ट्रेन परिचालन बंद किए जाने के विरोध में फूंका डीआरएम का पुतला

बेतिया। इंटरसिटी समेत कई सवारी गाड़ियों का परिचालन नहीं होने से छात्रों को हो रही पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 12:33 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 12:33 AM (IST)
ट्रेन परिचालन बंद किए जाने के विरोध में फूंका डीआरएम का पुतला
ट्रेन परिचालन बंद किए जाने के विरोध में फूंका डीआरएम का पुतला

बेतिया। इंटरसिटी समेत कई सवारी गाड़ियों का परिचालन नहीं होने से छात्रों को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के हाई स्कूल चौक पर रेल मंडल प्रबंधक का पुतला दहन किया। इस कड़ी में परिषद के कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सालों भर छात्र हित का कार्य करती है। अभी स्नातक की परीक्षा व अन्य प्रतियोगिता की परीक्षाओं का समय चल रहा है। सभी परीक्षाएं बगहा, बेतिया, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर के केंद्रों पर हो रही है। लेकिन इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने के कारण परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन के संचालन नहीं होने से छात्रों को बस से यात्रा करना पड़ रहा है और जिससे उनका आर्थिक एवं मानसिक शोषण बहुत ज्यादा हो रहा। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि रेल प्रशासन जल्द से जल्द इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन नरकटियागंज से कराए। ताकि छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। छात्र नेता अंकित श्रीवास्तव एवं नगर सह मंत्री धर्मेश गुप्ता ने कहा कि पिछले सप्ताह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र देकर इंटरसिटी ट्रेन चलाने की बात कही थी। लेकिन अब तक उसपर कोई पहल नहीं हुई । अगर ट्रेन को चलाने की जल्द से जल्द पहल नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद पश्चिमी चम्पारण में सभी जगह रेल प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मौके पर आशीष गुप्ता, अंकित तिवारी, हरिभूषण झा, साहिल श्रीवास्तव, नवीन गुप्ता, राहुल कुमार, सुमित व्याहुत, रवि रंजन मिश्रा, आकाश कुमार, वीरू कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी