योगापट्टी और बैरिया पीएचसी प्रभारी से जवाब- तलब

बेतिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी और बैरिया में विभिन्न कमियों को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:07 PM (IST)
योगापट्टी और बैरिया पीएचसी प्रभारी से जवाब- तलब
योगापट्टी और बैरिया पीएचसी प्रभारी से जवाब- तलब

बेतिया । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी और बैरिया में विभिन्न कमियों को सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया है। संबंधित प्रभारियों से जवाब तलब की है। बताया जाता है कि सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी देर शाम पहुंचे सिविल सर्जन ने जब व्यवस्थाओं की पड़ताल की तो पता चला यहां सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है।नतीजतन सीएस ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कुछ कर्मचारियों के मानदेय में कटौती करने का आदेश दिया तो कुछ कर्मचारियों के वेतन पर ही रोक लगा दी।सीएस ने बताया कि वे 23 जुलाई की संध्या 7:30 बजे योगापट्टी पीएचसी पहुंचे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक, लेखा पाल, डाटा ऑपरेटर को तलब किया। लेकिन सीएस के बुलाने पर भी वे लोग उपस्थित नहीं हुए। जिससे यह साबित हो रहा था कि वे लोग अपने मुख्यालय में नहीं रहते है। सीएस ने इन सभी के मानदेय से 10 प्रतिशत की कटौती की है। रोस्टर के अनुसार एएनएम से ड्यूटी नहीं ली जा रही थी। दो एनएम लगातार ड्यूटी कर रही थी। रोस्टर से ड्यूटी नहीं होने के मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को सीएस ने जवाबदेह ठहराया है। वही बैरिया पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी समेत तीन चिकित्सकों से सिविल सर्जन डॉ. वीरेन्द्र कुमार चौधरी ने स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई सिविल सर्जन द्वारा 24 जुलाई व 23 जुलाई को पीएचसी के निरीक्षण के बाद की गयी है। सिविल सर्जन ने बताया कि 24 जुलाई को उन्होंने बैरिया पीएचसी का निरीक्षण किया। उस दौरान वहां के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मिथिलेश चन्द्र सिन्हा अनुपस्थित थे। डॉ. हिमांशु प्रसाद पासवान लंबे समय से अनुपस्थित है। जबकि दंत चिकित्सक डॉ. प्रिया प्रसाद की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज थी। लेकिन उन्होंने चिकित्सीय कार्य संपादित नहीं किया था। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने अधीनस्थ चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब कर स्वयं भी स्पष्टीकरण समर्पित करें।

chat bot
आपका साथी