जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला कार्यकारणी सदस्यों की हुई घोषणा

बेतिया। जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को लेकर कार्यरत संगठन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 01:07 AM (IST)
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला कार्यकारणी सदस्यों की हुई घोषणा
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिला कार्यकारणी सदस्यों की हुई घोषणा

बेतिया। जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को लेकर कार्यरत संगठन जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को हुई। इसके लिए राजद्योढ़ी परिसर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार राय ने सबको इन दायित्वों से अवगत कराया। इस दौरान साहित्यकार दिवाकर राय को जिला संरक्षक, कृष्णमोहन हिदू को जिलाध्यक्ष, भास्कर कुमार को जिला संयोजक बनाया गया। वहीं सह संयोजक के रूप में संजय रंजन, दीपक सिंह और अंकित कुमार, संगठन मंत्री संदीप कुमार, संगठन के जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ आर्य, रविद्र किशोर राय, प्रतीक एडविन, बालेश्वर कुमार, मदन मोहन गुप्ता को बनाया गया। वहीं महासचिव रूप में गोविद झा, पंकज तिवारी और विष्णु प्रकाश के नाम की घोषणा हुई। संतोष कुमार साह, शैलेंद्र कुमार झा, राकेश राव, करण कुमार गोंड को सचिव बनाया गया तथा संपर्क प्रमुख की जिम्मेवारी शंकर राम को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता रविद्र किशोर राय ने की। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रही देश की जनसंख्या पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा। सरकार के सामने यह मांग रखी जाएगी कि देश में जनसंख्या पर संतुलन बनाने के लिए कठोर कानून बनाई जाए।

chat bot
आपका साथी