परिसदन में पशु टीकाकर्मियों ने मंत्री को घेरा

बकाए भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को पशु टीकाकर्मियों ने कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री का घेराव किया। जिले के दो दिवसीय दौरा पर बेतिया पहुंचे कृषि मंत्री आज परिसदन में थे। इसी दौरान पशु टीकाकर्मियों ने पहुंचकर अपनी मांगे रखी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:54 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:54 AM (IST)
परिसदन में पशु टीकाकर्मियों ने मंत्री को घेरा
परिसदन में पशु टीकाकर्मियों ने मंत्री को घेरा

बेतिया । बकाए भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को पशु टीकाकर्मियों ने कृषि सह पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री का घेराव किया। जिले के दो दिवसीय दौरा पर बेतिया पहुंचे कृषि मंत्री आज परिसदन में थे। इसी दौरान पशु टीकाकर्मियों ने पहुंचकर अपनी मांगे रखी। टीकाकर्मियों का कहना था कि उन लोगो का पूर्व में कराए गए टीकाकरण, पशुगणना कार्य के बकाया का भुगतान अभी तक नही किया गया है। इसके साथ ही टीकाकर्मियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौर में वे जान पर खेलकर काम कर रहे है, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई सुरक्षा की गारंटी नही दी जा रही है। उनलोगो ने सुरक्षा कीट भी उपलब्ध कराने की मांग की। टीकाकर्मियों का नेतृत्व विश्वजीत कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 300 से अधिक टीकाकर्मी कार्य करते है, लेकिन विगत कईवर्षो से लाखों रुपये उनका बकाया है। जिसका भुगतान नही किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी