अस्पताल की व्यवस्था देख बिफरे सीएस

नौतन प्रखंड क्षेत्र के सभागार में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुमंडल स्तरीय आशा व फैसिलेटर की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:18 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:18 AM (IST)
अस्पताल की व्यवस्था देख बिफरे सीएस
अस्पताल की व्यवस्था देख बिफरे सीएस

बेतिया । नौतन प्रखंड क्षेत्र के सभागार में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुमंडल स्तरीय आशा व फैसिलेटर की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार सिन्हा ने की। जिसमें छह प्रखंड की आशा व फैसिलेटर उपस्थित रही। मीटिग के दौरान सीएस ने फैसिलेटरों को फटकार लगाते हुए लंबित प्रोत्साहित राशि भुगतान की रिपोर्ट जल्द से जल्द जमा करने का निर्देश दिया। अन्यथा विभागीय कार्रवाई करने की बात कही। सरकार के स्वास्थ्य मिशन में कोताही बरतने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। मीटिग के बाद मोबाइल वाणी ऐप के माध्यम से पोषण व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी आशा व फैसिलेटर को दी गई। ताकि सरकार की चलाई जा रही हर योजना का लाभ लाभुकों तक पहुंचाया जा सके। वहीं अस्पताल की साफ-सफाई व व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात बताई। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर शंकर रजक, डीसीएम राजेश कुमार, प्रतिनिधि पीएम सलीम जावेद, यूनिसेफ के मंकेशवर, एकाउंटेंट दीप शिखा सहित आशा और फैसिलेटर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी