एक ही छात्र का अलग-अलग राल नंबर से निकल रहा प्रवेश पत्र

बेतिया। विश्वविद्यालय से डिग्री वन परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने के बाद शहर के एमजेके व आरएलएसवाई कॉलेजों न प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:22 PM (IST)
एक ही छात्र का अलग-अलग राल नंबर से निकल रहा प्रवेश पत्र
एक ही छात्र का अलग-अलग राल नंबर से निकल रहा प्रवेश पत्र

बेतिया। विश्वविद्यालय से डिग्री वन परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं मिलने के बाद शहर के एमजेके व आरएलएसवाई कॉलेजों न प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का कार्य शुक्रवार को शुरू कर दिया था। जब प्रवेश पत्र डाउनलोड करना शुरू किया तो एक ही छात्र का अलग-अलग रॉल नंबर से प्रवेश पत्र निकलने लगा। इसे देखते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का कार्य रविवार की देर रात बंद कर दिया गया। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉॅ. सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक को इसकी जानकारी देते हुए इसे विषम परिस्थिति बताया।उधर आरएलएसवाई कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि प्रवेश पत्र की वजह से भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। प्रायोगिक परीक्षाएं तो किसी प्रकार ली जा रही हैं। लेकिन सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर पेसोपेश की स्थिति है। डिग्री वन के प्रवेश पत्र में आ रही त्रुटि जिले के डिग्री कॉलेजों के लिए सिरदर्द बन चुका है। समय पर विश्वविद्यालय से प्रवेशपत्र नहीं मिलने से कॉलेजों ने जैसे-तैसे प्रायोगिक परीक्षा लेना तो शुरू कर दिया है। लेकिन अब प्रवेश पत्र की वजह से एक अक्टूबर से शुरू होने वाली डिग्री वन की सैद्धांतिक परीक्षा पर संशय के बादल घिर आए हैं। प्रवेश पत्र में आयी तकनीकी गड़बड़ी का आलम यह है कि शहर के कॉलेजों की ओर से डाउनलोड की गई 10 हजार से अधिक प्रतियां बर्बाद हो चुकी हैं। फिर भी सही एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में कॉलेजों की परेशानियां बढ़ गई है। प्रायोगिक परीक्षाएं तो कॉलेज रॉल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर से किसी प्रकार ली जा रही हैं। लेकिन सैद्धांतिक परीक्षा जिसके शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं और अब तक प्रवेश पत्र का कोई अता पता नहीं है। इस हालात ने कॉलेजों को परेशानी में डाल दिया है।

chat bot
आपका साथी