गुणवत्ता में कोताही पर संवेदक के खिलाफ होगी कार्रवाई

बगहा। बगहा एक प्रखंड के परसा बनचहरी पंचायत के तेलिया टोला गांव में गुरुवार देर शाम में स्थानीय विधाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:15 AM (IST)
गुणवत्ता में कोताही पर संवेदक के खिलाफ होगी कार्रवाई
गुणवत्ता में कोताही पर संवेदक के खिलाफ होगी कार्रवाई

बगहा। बगहा एक प्रखंड के परसा बनचहरी पंचायत के तेलिया टोला गांव में गुरुवार देर शाम में स्थानीय विधायक राघव शरण पांडेय ने सड़क का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि पिछड़े इस इलाके में आज तक सड़क पर किसी तरह की मिट्टी भराई कार्य भी नहीं किया गया था । इस सड़क को बनने के साथ ही दलित बस्ती के लोगों को अब अतिरिक्त दूरी तय कर के भैरोगंज सहित अन्य जगहों पर जाने के लिये सहूलियत होगी । यह सड़क बिहार सरकार ग्रामीण टोला संपर्क योजना के तहत रेलवे ढाला से तेलिया टोला बनचहरी तक एक किलोमीटर सड़क बनाना है । जिसकी कुल लागत 93.80 लाख की है । सड़क निर्माण कंपनी साबिर हुसैन नवका टोला महुई रामनगर को सख्त हिदायत देते हुए विधायक आर एस पांडेय ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी नहीं होनी चाहिए । यदि किसी तरह की कोई शिकायत आयेगी तो इसकी सारी जवाबदेही सड़क निर्माण कंपनी की होगी । वही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय साह ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य से इस क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है । क्योंकि सड़क की दुर्दशा इतनी बड़ी थी कि लोग कई किलोमीटर का चक्कर काट कर गंतव्य स्थान तक पहुंचते थे । वही मौके पर पहुंचे किसान रत्नेश ¨सह ने गन्ना के बाबत समस्या को लेकर विधायक से पूछा तो इस पर विधायक ने कहा कि मैं अभी हाल ही में विधानसभा के पटल पर बगहा के किसानों के दशा को लेकर जबरदस्त सवाल किया। गन्ना मंत्री से किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग किया था हमने । साथ ही आंदोलन कर रहे 200 किसानों के ऊपर प्रशासन के तरफ से केस दर्ज कर दी गई । प्रशासन का कहना है कि आंदोलनकारी किसानों के द्वारा सड़क में गड्ढा खोद दिया गया था । जबकि सच्चाई ये है कि बड़गांव चौक पर सरकार ने सड़क किनारे यात्री प्रतीक्षालय बनवाया था । अब जबकि सड़क को चौड़ीकरण करना था तो सड़क निर्माण कम्पनी ने उसको तोड़वा दिया । गलत आरोप किसानों पर मनगढ़ंत बातें बताकर चीनी मिल प्रबंधन के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई । इस दौरान सुरेश यादव ,मुन्ना ¨सह ,सुधीर मिश्र आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी