नामांकन घोटाले के विरोध में अभाविप ने किया पुतला दहन

गुलाब मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव ने विगत दो वर्षों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय सीट से अधिक नामांकन किए है। इस अवैध नामांकन में लाखों का घोटाला हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:56 AM (IST)
नामांकन घोटाले के विरोध में अभाविप ने किया पुतला दहन
नामांकन घोटाले के विरोध में अभाविप ने किया पुतला दहन

बेतिया । गुलाब मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव ने विगत दो वर्षों से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय सीट से अधिक नामांकन किए है। इस अवैध नामांकन में लाखों का घोटाला हुआ है। जिसके विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी अभी तक कॉलेज प्राचार्य तथा सचिव पर कोई कानूनी कार्रवाई न करने पर आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेतिया इकाई ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्दन सैनी ने कहा की जिले में शिक्षा माफिया छात्रों का जबरदस्त शोषण कर रहे है। बताया कि बोर्ड ने 384 सीट सभी संकाय में निर्धारित किया गया है, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन की मनमानी कर प्रत्येक संकाय में 1500 छात्रों का नामांकन ले रहे है। ऐसे में बोर्ड मात्र 384 छात्रों का ही रजिस्ट्रेशन किया है, शेष छात्र वंचित है।महाविद्यालय प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी के मिलीभगत के कारण हजारों छात्रों का जीवन बर्बाद हो रहा है। नगर सह मंत्री लवकुश कुशवाहा ने कहा कि 2 वर्षों से छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग मौन है। शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सचिव को बचाने में लगे हुए है। जिसके चलते महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्राथमिकी तक नहीं दर्ज कराई गई है। मांग करते हुए कहा कि जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करें, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आने वाला दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए तैयार है। वहीं सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत राय ने कोरोना काल में विद्यालय एवं महाविद्यालय में अंक प्रमाण पत्र वितरण एवं नामांकन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने की बात कही। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चन्दन सैनी, नगर सह मंत्री प्रियांशु कुमार, कॉलेज अध्यक्ष किशन श्रीवास्तव, रविकिशन कुमार, कॉलेज मंत्री विनायक रंजन, मीडिया प्रभारी अभिजीत राय, आदर्श आर्या, अमित कुमार, राजू कुमार, अभिषेक पटेल आशीष कुमार ,सोनू कुमार, अवधेश कुमार, रवि किशन, साहेब लाल शर्मा,विनायक कुमार, शुशांत पांडेय, अभिजीत राय, कुलदीप कुमार, रोहित कुमार, संतोष राम, वृजेश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी