मदनपुर देवी स्थान पर नहीं जुटेगी भीड़, नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई

बगहा। बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चैत्र नवरात्र पर किसी प्रकार के प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:04 AM (IST)
मदनपुर देवी स्थान पर नहीं जुटेगी भीड़, नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई
मदनपुर देवी स्थान पर नहीं जुटेगी भीड़, नियम तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई

बगहा। बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार चैत्र नवरात्र पर किसी प्रकार के पूजनोत्सव पर पाबंदी रहेगी।

सोमवार को नौरंगिया थाने की पुलिस ने मदनपुर देवी स्थान पर सभी दुकानदारों के साथ बैठक की। जिसमें कोरोना संकट से निपटने के लिए जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई। दुकानदारों को अगले आदेश तक दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया। पुलिस पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दुकानें खुली पाई गईं तो संबंधित दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई होगी।

थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि बैठक में सभी दुकानदार व मंदिर के पुजारी भी शामिल रहे। सभी दुकानदारों को आदेश दिया गया कि जब तक सरकार की ओर से नया आदेश जारी नहीं किया जाता है तबतक मंदिर परिसर के अंदर किसी प्रकार की दुकान नहीं खुलेगी। अगर किसी के द्वारा दुकान खोली जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मंदिर के पुजारी से अपील की गई कि वे दैनिक पूजा के बाद मंदिर के मुख्य गेट को बंद कर दें। जिससे कि कोई अन्य प्रवेश नहीं करे। विदित हो कि चैत्र रामनवमी को लेकर इस स्थान पर मेला लगता है। जिसमें यूपी व बिहार के साथ-साथ नेपाल से भी लोग पूजा करने के लिए आते हैं। इसको देखते हुए प्रशासनिक महकमे ने एहतियाती कदम उठाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंदिर परिसर में मेला का आयोजन नहीं हो इसे लिए प्रशासन के द्वारा आने-जाने पर नजर रखी जा रही है। साथ ही क्षेत्र में प्रचार -प्रसार भी कराया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति मदनपुर सहित अन्य किसी भी धार्मिक स्थल पर पूजा-पाठ के लिए नहीं जाए।

chat bot
आपका साथी