गौनाहा में फिर 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, लोग भयभीत

गौनाहा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। लगातार तीन दिनों से हो रही जांच में कोरोना पॉजिटिव के 29 नए मामले सामने आए ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 01:55 AM (IST)
गौनाहा में फिर 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, लोग भयभीत
गौनाहा में फिर 29 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान, लोग भयभीत

बेतिया । गौनाहा प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा। लगातार तीन दिनों से हो रही जांच में कोरोना पॉजिटिव के 29 नए मामले सामने आए । इसमें डॉक्टर की टीम द्वारा तीन दिनों में 492 मरीजों की जांच करी गई है। जिसमे 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । गौनाहा रेफरल अस्पताल में सोमवार को सुबह से गर्भवती महिलाओं की कोरोना की जांच की जा रही है। ओपीडी में मरीज के साथ आये एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । जांच टीम में शामिल डॉ आशिष, लैब टेक्नीशियन विजय पासवान, एड्स काउंसिलर इस्तयाक अहमद, एचमा सहायक अनिल दुबे शामिल है । स्वास्थ प्रबंधक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले क्षेत्रों में लगातार सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। लोगों को एहतियात बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है । लक्षण के आधार पर ज्यादा तकलीफ होने पर मरीजों को बेतिया भेजा रहा है । अंचलाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के घर के आसपास कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है । प्रखंड प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूरी का पालन करने की जानकारी दी जा रही है। ताकि कोरोना कम्युनिटी में न फैले।

chat bot
आपका साथी