3662 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे 20 हजार मतदान कर्मी

बेतिया। जिले में विधान सभा चुनाव दूसरे एवं तीसरे चरण में कराए जाएंगे। स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांति

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 12:15 AM (IST)
3662 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे 20 हजार मतदान कर्मी
3662 मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे 20 हजार मतदान कर्मी

बेतिया। जिले में विधान सभा चुनाव दूसरे एवं तीसरे चरण में कराए जाएंगे। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन ने सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। इस कोविड 19 को देखते हुए सभी 9 विधान सभा क्षेत्रों में अतिरिक्त 1159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सहायक मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त 4620 मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। कुल मिलाकर इस बार 3662 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराया जाएगा। कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अनिल राय के अनुसार इस बार के विधान सभा चुनाव में कुल मिलाकर 20 हजार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। इसमें 256 सेक्टर दंडाधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि 2015 के विधान सभा चुनाव में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में 2503 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार सहायक मतदान केंद्रों के बनाए जाने को लेकर इसकी संख्या में इजाफा हुआ है। कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रोटोकाल के अनुसार बूथों पर फिजिकल डिस्टेसिग बनाकर ही मतदान कराना है। इसके चलते एक हजार मतदाताओं पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।

------------------------

चुनाव कार्य देखने को बनाए गए दो- दो विशेष कार्य पदाधिकारी

बेतिया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विधान सभा चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यो के आलोक में जिला गोपनीय शाखा में दो-दो विशेष कार्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसमें बेतिया राज के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह को विशेष कार्य पदाधिकारी एक एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक बैद्यनाथ प्रसाद को विशेष कार्य पदाधिकारी दो बनाया गया है। दो अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति से चुनाव कार्यो के निष्पादन में सुविधा मिलने की बात बताई जा रही है।

------------------------

इस बार 212116 नए मतदाता डालेंगे वोट

पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार के विधान सभा चुनाव में 212116 नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्ष 2015 के विधान सभा चुनाव में जिले के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 2279955 थी, जो बढ़कर इस बार 2492116 हो गई है। हालांकि मतदाता सूची का सतत अद्यतीकरण अभी भी जारी है। ऐसे में मतदाताओं की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। इसमें नाम सुधारने, नोज जोड़ने एवं नाम हटाने की प्रक्रिया जारी है। इस तरह की सभी प्रक्रियाएं बूथ स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) के स्तर से कराए जा रहे हैं। इधर चुनाव आयोग के निर्देश पर लिगानुपात बढ़ाने के लिए पात्र महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर बल दिया जा रहा है।

------------------------

पिछले चुनाव में विधानसभावार पुरुष महिलाओं के मतदान का अनुपात

विधानसभा क्षेत्र पुरुष मतदान महिला मतदान

* वाल्मीकिनगर 54.6 45.39

* बगहा 54.3 45.69

* रामनगर 52.95 47.05

* नरकटियागंज 53.76 46.23

* लौरिया 54.68 45.31

* चनपटिया 54.5 45.89

* बेतिया 54.07 45.93

* नौतन 54.19 45

* सिकटा 53.56 46.42

chat bot
आपका साथी