चोरी हुए 17.94 लाख रुपये समेत तिजोरी बरामद

बेतिया। गौनाहा बाजार स्थित एलएंडटी कंपनी के दफ्तर से तिजोरी सहित चोरी किए गए 17 लाख 94 हजार 750 रुपये को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:25 PM (IST)
चोरी हुए 17.94 लाख रुपये समेत तिजोरी बरामद
चोरी हुए 17.94 लाख रुपये समेत तिजोरी बरामद

बेतिया। गौनाहा बाजार स्थित एलएंडटी कंपनी के दफ्तर से तिजोरी सहित चोरी किए गए 17 लाख 94 हजार 750 रुपये को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोरी की गई तिजोरी सहित एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि इस मामले में गौनाहा थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान शुरू कर दी। चोरी गए रुपये की बरामदगी और अपराधियों के धरपकड़ के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने आस-पास के क्षेत्रों की नाकेबंदी घर छापेमारी और वाहन जांच अभियान शुरू की। इसी दौरान सूचना मिला कि कुछ अपराधी तिजोरी के साथ रुपए कहीं ले जाने के फिराक में है। सूचना के आलोक में चे¨कग शुरू हुई। पुलिस से घिरता महसूस होने पर अपराधी तिजोरी छोड़ फरार हो गए। एसपी ने कहा कि चोरी की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही वे पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस कप्तान ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया जाता है कि घटना की सूचना के बाद सोमवार को एसपी की ओर से गठित टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। गौनाहा व आसपास थाना क्षेत्र के कई इलाकों की नाकेबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान सहोदरा थाना क्षेत्र के कटराव गांव के समीप पुलिस वाहन जांच कर रही थी। बदमाश बाइक पर तिजोरी लोड कर कहीं भागने की फिराक में थे। आगे पुलिस को देख दोनों बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। पीछा करने पर दोनों बाइक और तिजोरी छोड़ अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गए। पुलिस बाइक जब्त कर तिजोरी बरामद कर ली। बता दें कि रविवार की रात चोरों ने एलएण्डटी के गौनाहा स्थित कार्यालय के आयरन गेट को तोड़कर दीवार में लगी तिजोरी सहित 17 लाख 94 हजार 750 रुपये की चोरी कर ली थी। घटना की सूचना पर एसपी भी वहां पहुंचकर मामले की छानबीन किए थे। एसपी ने चोरी गए रुपये जल्द बरामद कर लेने का दावा किया था। जो सच साबित हुआ।

chat bot
आपका साथी