डीआइयू की छापेमारी में 115 लीटर शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

बगहा । क्षेत्र में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:15 PM (IST)
डीआइयू की छापेमारी में 115 लीटर शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
डीआइयू की छापेमारी में 115 लीटर शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार

बगहा । क्षेत्र में शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। शनिवार की देर शाम बगहा पुलिस जिले के डीआईयू प्रभारी धर्मवीर भारती एवं लौकरिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने एएसआई ब्रजभूषण सिंह व दल बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर सैकड़ों लीटर चुल्हाई देसी शराब को जब्त किया है। बताते चलें कि लौकरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर भालूटोला गांव में पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई। जिसमें उक्त गांव से भारी मात्रा में चुल्हाई देसी शराब बरामद की गई। साथ ही एक धंधेबाज को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए लौकरिया थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी को पूर्ण रूप से धरातल स्तर पर लागू करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम डीआईयू प्रभारी धर्मवीर भारती के साथ हरनाटांड़ के भालूटोला गांव में छापेमारी अभियान चलाई गई। जहां भारी मात्रा में चुल्हाई देशी शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि मौके से उक्त गांव निवासी रांझा उरांव के घर से शराब की खेप लेकर निकल रहे एक धंधेबाज सेमरा घुसुकपुर निवासी परशुराम चौधरी को नौ लीटर देशी शराब के साथ रंगे हाथों दबोचा गया। जबकि रांझा उरांव के घर के पीछे से पॉलीथिन में भरकर कई बाल्टियों में रखे 74 लीटर व महेंद्र साह के घर के पीछे से 32 लीटर चुल्हाई देशी शराब बरामद की गई। हालांकि इस दौरान दोनों धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही पास के गन्ने के खेत में भाग गए और पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए। जबकि एक धंधेबाज को धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों फरार अभियुक्तों पर थाना कांड संख्या 41/21 दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। किसी भी कीमत पर थाना क्षेत्र में शराब बनाने वाले व इसका धंधा करने वाले बख्से नहीं जाएंगे।

chat bot
आपका साथी