रामनगर के 12 वार्डों में शत-प्रतिशत टीकाकरण, अन्य वार्डों में गति तेज

बगहा । नगर क्षेत्र में गुरुवार को भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:14 PM (IST)
रामनगर के 12 वार्डों में शत-प्रतिशत टीकाकरण, अन्य वार्डों में गति तेज
रामनगर के 12 वार्डों में शत-प्रतिशत टीकाकरण, अन्य वार्डों में गति तेज

बगहा । नगर क्षेत्र में गुरुवार को भी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया। एक हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें मिल बहुअरी वार्ड 23 में 300 डोज, नरैनापुर वार्ड आठ में 300 व सामुदायिक भवन नरैनापुर वार्ड सात में 400 डोज के साथ यह अभियान चलाया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र भूषण ने बताया कि मिल बहुअरी में डॉ. राजेश्वर कुमार, नरैनापुर वार्ड आठ में डॉ. उषा मिश्रा व इसी गांव के वार्ड छह में डॉ. सेबी फैजा के देखरेख में वैक्सीनेशन हुआ। सभी केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। जिसमें महिलाओं की संख्या अच्छी खासी थी। बता दें कि बीते कुछ दिन पहले तक वैक्सीन लेने के लिए लोगों को ढूंढ़ना पड़ता था। पर, कोई इसके लिए तैयार नहीं होता था। पर, अब हालात बदल गए हैं। जागरूकता आने के बाद लोग काफी संख्या में कोरोना का टीका लेने के लिए जुट रहे हैं। हालांकि इस बीच कई बार वैक्सीन के अभाव में यह कार्य बंद रहा। इस बार भी तीन दिनों के बाद यह अभियान चलाया गया। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है। यह व्यवस्था निशुल्क है।

-------------------------------------- नगर के इन 12 वार्डों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन :- नगर क्षेत्र के वार्ड एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, नौ ,11, 13, 14, 15 व 16 में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। पीएचसी के लेखापाल सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक रंजन कुमार ने बताया कि इन 12 वार्डों में कोरोना टीका का शत प्रतिशत अच्छादन का कार्य हो चुका है। वार्ड पार्षदों के तरफ से इस संदर्भ में पत्र जारी कर दिया गया है। अगर इन वार्डों के जो लोग किसी काम से बाहर थे। जिनको टीके का लाभ नहीं मिल सका है। उनको स्थानीय पीएचसी में यह सुविधा मिल जाएगी। बता दें कि नगर में कुल वार्डों की संख्या 23 है।

chat bot
आपका साथी