आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड तैयार

कोरोना के दूसरे वेब के दौरान बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यहां 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:57 AM (IST)
आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड तैयार
आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड तैयार

नरकटियागंज । कोरोना के दूसरे वेब के दौरान बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। यहां 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही 150 बेड की तैयारी में अनुमंडल स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आई हक और स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर सिंह ने प्रत्येक वार्ड में और प्रत्येक बेड से जुड़े एक एक बिदुओं पर व्यवस्था की जानकारी ली। बता दें कि अस्पताल में करीब 75 ऑक्सीजन भरा सिलेंडर उपलब्ध है। प्रत्येक बेड के पास बाल्टी, मग, डस्टबिन टूथ ब्रश, पेस्ट समेत आवश्यक सामग्रियों से भरा बैग व्यवस्थित कर दिया गया है। सभी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्थित किए गए हैं। हालाकि फिलहाल किसी संक्रमित व्यक्ति के गंभीर स्थिति में नहीं होने के कारण भर्ती नहीं की गई है। सफाई कर्मी से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक इस वार्ड के लिए अधिकृत चिकित्सा पदाधिकारी की निगरानी में व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आई हक ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में डेढ़ सौ बेड की तैयारी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन अधिक से अधिक लोगों की आपात सेवा देने के लिए तैयार है। बता दें कि महज पिछले दो दिनों में संक्रमितो की संख्या 76 पहुंच गई है। नगर परिषद क्षेत्र का ऐसा कोई मोहल्ला नहीं जहां कम से कम दो चार संक्रमित न पाए गए हों। प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड में एक सौ बैड तैयार हैं। बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अस्पताल प्रशासन लगा हुआ है। उन्होंने अपील की है कि लोग एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें। मास्क अवश्य लगाएं। अधिक से अधिक घरों पर रहें । खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों को संक्रमण के खतरा से अधिक बचाव की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी